IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 17 वनडे खेलने वाले गेंदबाज का टीम इंडिया के लिए डेब्यू, जानें प्लेइंग 11

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. भारत ने अब तक अफ्रीकी जमीन पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा नहीं किया है.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा और टेम्बा बावुमा

रोहित शर्मा और टेम्बा बावुमा

Highlights:

टेम्बा बावुमा ने पहले टेस्ट में टॉस जीता

भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी है

अफ्रीकी टीम का बॉक्सिंग डे टेस्ट में पलड़ा भारी रहा है

वनडे और टी20 सीरीज के बाद अब पूरा फोकस टेस्ट सीरीज पर शिफ्ट हो चुका है. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंचुरियन में पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि टीम वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद पहली बार पूरी ताकत के साथ खेल रही है. ऐसे में टीम को जीत की तलाश है. टीम अगर अफ्रीकी जमीन पर सीरीज पर कब्जा करती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर सीरीज जीतेगा. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू हुआ है. प्रसिद्ध को जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कैप दी. रवींद्र जडेजा के बैक में खिंचाव आ गया है जिसके चलते अश्विन को प्लेइंग 11 में मौका मिला है.

 

भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अफ्रीकी जमीन पर कुल 23 टेस्ट मैच हुए हैं. इसमें से भारत ने सिर्फ 4 मैचों पर ही कब्जा किया है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी इस रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी.  साउथ अफ्रीका के पास क्वालिटी गेंदबाजी अटैक है जिसमें रबाडा, यानसेन और एनगिडी का नाम शामिल है.

 

 

 

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा साफ कर चुके हैं कि वो सीरीज जीत के इरादे से यहां आए हैं. रोहित ने कहा था कि वर्ल्ड कप हार के बाद खिलाड़ियों को कुछ तो चाहिए. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को लेकर कहा कि ये एक बड़ी सीरीज है. इसका इतिहास काफी पुराना है. अगर हम यहां कुछ अलग करते हैं तो ये टीम के लिए अच्छा होगा. कुछ बड़ा चाहिए हमको और हर कोई इसके पीछे लगा है. सिर्फ सीनियर खिलाड़ी ही नहीं युवा भी सीरीज जीत पर फोकस कर रहे हैं. हम निडर होकर खेलना चाहते हैं.

 

हेड टू हेड


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया 15 मैच जीती है. दक्षिण अफ्रीका को 17 मुकाबलों में जीत मिली है. 10 मैच ड्रॉ हुए हैं. दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखें तो अब तक 23 मैच खेले गए हैं. भारत को सिर्फ चार मुकाबलों में जीत हासिल हुई. 12 मैच मेजबान टीम ने जीते. सात ड्रॉ पर छूटे हैं.


दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

 

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर, एडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंग्हम, काइल वेरेन, मार्को यानसेन, कीगन पीटरसन, जेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर
 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान से मुकाबले के दौरान क्या भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रही थी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ड्रेसिंग रूम के बोर्ड पर दिखा इन तीन क्रिकेटरों का नाम

आंखों की रोशनी हो गई थी कम, गेंद भी दिखनी हो गई बंद, फिर भी इस क्रिकेटर ने खेला वर्ल्ड कप 2023, अब किया बड़ा खुलासा

AUS vs PAK: सवालों के घेरे में पाकिस्तान की फील्डिंग,शफीक ने छोड़ा डेविड वॉर्नर का 'हलवा' कैच, अफरीदी का रिएक्शन वायरल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share