भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है जहां पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह टीम इंडिया पर भारी हैं. भारत के लिए ये सीरीज जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम को हाल ही में वर्ल्ड कप में हार मिली थी और टीम अब तक साउथ अफ्रीकी जमीन पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है. भारतीय टीम हालांकि पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई और 8 विकेट गंवाकर 208 रन ही बना पाई. इस बीच एक समय ऐसा भी आया था जब विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर पूरी तरह सेट हो चुके थे.
ADVERTISEMENT
लेकिन मैच के 16वें ओवर में साउथ अफ्रीका की तरफ से डेब्यू करने वाले नांद्रे बर्गर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. बर्गर ने भारत के दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. इस बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है. विराट कोहली स्ट्राइक पर थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर श्रेयस अय्यर थे. इस बीच विराट ने अय्यर से कहा कि बॉल देखते रहना हाथ में उसके, किधर पकड़ा है. विराट की ये आवाज स्टम्प माइक में आ गई.
अकेले राहुल के बल्ले से निकली फिफ्टी
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत के खिलाफ टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन कगिसो रबाडा के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. रबाडा ने 5 विकेट हॉल लिया और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए. रबाडा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर 38 और 31 रन बनाकर आउट हुए. वहीं केएल राहुल फिलहाल क्रीज पर 105 गेंद पर 70 रन बनाकर जमे हुए हैं.
भारत ने कुल 8 विकेट गंवा दिए हैं और टीम के पास 2 विकेट और हैं. राहुल का साथ मोहम्मद सिराज दे रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा की जगह आर अश्विन को इस मैच में मौका दिया है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि जडेजा की पीठ में खिंचाव आ गया है, ऐसे में अंत में अश्विन को खिलाना पड़ा. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें :-