IND vs SA: रबाडा-बर्गर के तूफान और मुश्किल हालात से खूब लड़े केएल राहुल, टीम इंडिया को पहली पारी में 245 रन तक पहुंचाया

भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बावजूद टीम इंडिया 245 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. अकेले केएल राहुल ने शतक ठोका और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.

Profile

SportsTak

केएल राहुल

केएल राहुल

Highlights:

भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 245 रन ही बना पाई

भारत की तरफ से केएल राहुल ने शतक ठोका

साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने 5 और बर्गर ने 3 विकेट लिए

साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के आगे भारत की पहली पारी 245 रन पर सिमट गई है. पूरी टीम इंडिया 67.4 ओवर ही खेल पाई. भारत की तरफ से सिर्फ केएल राहुल (Kl Rahul) इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने पहले अर्धशतक और फिर शतक अपने नाम किया. इसके बाद विराट ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. भारतीय टीम को जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा तंग किया वो कगिसो रबाडा थे. रबाडा ने अकेले दम पर भारत की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया और कुल 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा नांद्रे बर्गर ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में 3 विकेट अपने नाम किए.

 

 


केएल राहुल ने रचा इतिहास

 

केएल राहुल ने इस शतक के साथ नया इतिहास बना दिया है. राहुल अब सेंचुरियन में दो शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल ने 2021-22 सीरीज में 260 गेंद पर 123 रन बनाए थे. जबकि इस पारी में उन्होंने 133 गेंद पर 101 रन बनाए. वहीं राहुल अब साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की सूची में भी 5वें नंबर पर आ चुके हैं. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने कुल 5 शतक लगाए हैं.

 

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो नांद्रे बर्गर ने अपने टेस्ट डेब्यू में सेंचुरियन के मैदान पर भारत के खिलाफ सबसे तगड़ा प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाज ने 50 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए जो अब तक इस मैदान पर अफ्रीकी गेंदबाजों के जरिए किया गया सबसे धांसू प्रदर्शन है. वहीं 8 टेस्ट में सेंचुरियन के मैदान पर रबाडा के 55 विकेट पूरे हो चुके हैं. रबाडा ने 16.81 की औसत और 29.3 की स्ट्राइक रेट से ये कमाल किया है. 

 

नहीं चल पाए भारतीय ओपनर

 

सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्ब बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने उठाया और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (5) व यशस्वी जायसवाल (17) सस्ते में चलते बने. हालंकि इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले शुभमन गिल (2) भी कुछ खास नहीं कर सके और यशस्वी के बाद नांद्रे बर्गर का दूसरा शिकार बन गए.

 

कोहली और अय्यर ने संभाला मोर्चा

 

24 रन पर तीन विकेट खोने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पहले सेशन में टीम इंडिया को संभाला. लेकिन दूसरे सेशन की शुरुआत में ही कगिसो रबाडा की गेंद पर अय्यर चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए. उनके और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई. अय्यर 50 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 31 रन बनाकर चलते बने. अय्यर के जाने के बाद रबाडा की बेहतरीन ऑफ स्विंग पर कोहली बीट हुए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानो में समा गई. जिससे कोहली भी सेट होने के बाद 64 गेंदों में 5 चौके से 38 रन बनाकर चलते बने.
 

राहुल की कंट्रोल पारी


107 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद अश्विन कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने. शार्दुल ठाकुर ने इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों को  जोरदार टक्कर दी. शार्दुल को इस दौरान कई गेंदें उनकी बॉडी पर भी लगी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. हालांकि रबाडा ने 24 के स्कोर पर उन्हें चलता किया. इसके बाद सिराज ने 22 गेंदों का सामना किया और राहुल को शतक के करीब पहुंचने में मदद की. लेकिन 5 रन बनाकर वो भी आउट हो गए. अंत में राहुल 101 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. और इसी के साथ भारतीय पारी 245 रन पर सिमट गई.

 

ये भी पढ़ें:

गजब : 35 वर्षीय गेंदबाज ने सिर्फ 1 रन देकर ले डाले चार विकेट, टी-20 मैचों में रनों का अकाल

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, जानिए मुंबई इंडियंस के कप्तान IPL में खेल पाएंगे या नहीं

आत्मविश्वास की कमी या खराब फॉर्म, 1 रन पर पवेलियन लौटे बाबर आजम, कमिंस की गेंद ने किया भौचक्का, VIDEO
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share