भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है जिसका पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया जिसका नतीजा ये है कि भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर कुल 208 रन बना लिए हैं. केएल राहुल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और इस बल्लेबाज ने 105 गेंदों पर 70 रन ठोके हैं.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा का कहर टीम इंडिया पर पूरी तरह भारी पड़ा और इस गेंदबाज ने 5 विकेट अपने नाम किए. हालांकि इस बीच यशस्वी जायसवाल का विकेट देख राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी भड़क गई. राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने नांद्रे बर्गर को लेकर ट्वीट कर डाला और कहा कि ‘क्या कर रहा है यार बर्गर’. जायसवाल ने 37 गेंदों पर 17 रन बनाए.
रॉयल्स का ट्वीट
हालांकि राजस्थान रॉयल्स का ये ट्वीट मजाक में था क्योंकि बर्गर और जायसवाल दोनों ही राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. लेफ्ट आर्म पेसर को आईपीएल 2024 के लिए इस साल की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपए में अपना बनाया. बता दें कि बर्गर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने शुभमन गिल का भी विकेट लिया.
वनडे में साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. दो विकेट लेने वाले बर्गर ने गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी कमाल किया और रोहित शर्मा का अहम कैच लिया. 36 साल के रोहित शर्मा पुल शॉट खेलते हुए सीधे लॉन्ग लेग पर खड़े बर्गर के हाथों में कैच दे बैठे. रोहित का विकेट भी रबाडा ने ही लिया. बता दें कि रबाडा ने इस 5 विकेट हॉल के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे 500 विकेट ले लिए हैं. बता दें कि भारत से राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31, शार्दूल ठाकुर ने 24 और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए. बाकी बैटर्स 10 रन का स्कोर भी नहीं छू सके.
ये भी पढ़ें :-