IND vs SA: साउथ अफ्रीका में बजरंगबली के भजन सुन रहे हैं रिंकू सिंह, बताई पीछे की वजह, Video

रिंकू सिंह इस वक्‍त साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रिंकू ने पहले प्रैक्टिस सेशन के अनुभव को लेकर बात की.

Profile

किरण सिंह

बजरंगबली के भक्‍त हैं रिंकू सिंह

बजरंगबली के भक्‍त हैं रिंकू सिंह

Highlights:

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया

टी20 मैचों की सीरीज से दौरे की शुरुआत

10 दिसंबर को पहला टी20 खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे है. भारत टी20 सीरीज से 10 दिसंबर से अपने दौरे की शुरुआत करेगा. टीम ने इस सीरीज के लिए अपनी  कमर कस ली है. पहले प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ी जोश से भरे हुए नजर आए. इस दौरान भारत के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बताया कि वो बजरंगबली के भजन सुन रहे हैं. 


पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद रिंकू ने अपनी तैयारी और अनुभव को लेकर बात की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया. उन्‍होंने कहा कि मौसम शानदार है  और प्रैक्टिस सेशन में उन्‍हें मजा भी काफी आया. पहले उन्‍होंने वॉक की और फिर नेट्स में अभ्‍यास किया. उन्‍होंने कहा कि राहुल द्रविड़ के साथ उन्‍हें काम करने का मौका मिला, जो काफी अच्‍छा अहसास है.

 

 

 

द्रविड़ की रिंकू को सलाह

रिंकू ने इस बातचीत में बताया कि उनकी मुख्‍य कोच द्रविड़ से क्‍या हुई. रिंकू ने बताया कि द्रविड़ ने उनसे कहा कि वो जैसा खेलते हुए आ रहे हैं. वैसा ही खेले और खुद पर विश्‍वास रखना. द्रविड़ ने उन्हें कहा कि नंबर 5 पर खेलना कड़ी चुनौती होती है, मगर उन्‍हें खुद को पुश करने की जरूरत है. उन्‍हें खुद पर विश्‍वास बनाए रखना होगा.

 

बजरंगबली के भक्‍त हैं रिंकू

रिंकू ने बताया कि साउथ अफ्रीका में वो, अर्शदीप सिंह, आवेश, जितेश और रवि बिश्‍नोई पांचों साथ में रहते हैं. सभी खूब मस्‍ती करते हैं, जो काफी जरूरी भी है. रिंकू ने कहा कि वो बजरंगबली के भक्‍त हैं. वो बजरंगबली के भजन सुनते हैं और कमरे में ज्‍यादातर भजन ही सुनते हैं. 

 

IND vs SA : साउथ अफ्रीका पर आई बड़ी आफत, भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

पाकिस्तान पर आया बड़ा संकट! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है ये धुरंधर

RCB ने जिसे निकाला उसे पंजाब किंग्स ने अपनी टीम का बनाया मुखिया, IPL 2024 के लिए उठाया ये बड़ा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share