IND vs SA : '400 रन खाने वाला विकेट नहीं था और बुमराह अकेले...', साउथ अफ्रीका से हार पर गेंदबाजों को लेकर ये क्या बोले रोहित शर्मा ?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (India vs South Africa) को पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाजी पर बड़ा बयान दे डाला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को बुरी तरह हराया

टीम इंडिया को पारी और 32 रन से मिली हार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (India vs South Africa) को पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहां बैटिंग से काफी निराश दिखे. वहीं गेंदबाजों को लेकर भी रोहित ने बड़ी बात कह डाली. रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह का फेवर करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अकेले वह सब कुछ नहीं कर सकता है.

 

रोहित शर्मा ने गेंदबाजी को लेकर हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ये विकेट 400 रन वाला नहीं था और हमने कई सारे रन खर्च कर डाले. हमारी गेंदबाजी बिखर गई और ऐसा होता है. किसी एक व्यक्तिगत तेज गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह) पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. अन्य तीन तेज गेंदबाजों को भी अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है, हम साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी से सीख सकते हैं.

 

बुमराह को भी साथ चाहिए 


वहीं रोहित ने आगे कहा कि बुमराह की ताकत और उसी क्वालिटी को हम सभी जानते हैं. लेकिन उसे भी थोडा साथ चाहिए होता है. तीनों गेंदबाजों ने काफी कड़ी मेहनत की लेकिन वैसा नहीं हो सका, जैसा हम चाहते थे. हालांकि इस तरह के मैच हमें सिखाते हैं कि बतौर गेंदबाजी यूनिट आप क्या करना चाहते हैं.

 

प्रसिद्ध कृष्णा के पास अनुभव की कमी 


सेंचुरियन में टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा अभी तक सिर्फ 12 फर्स्ट क्लास मैच ही खेल सके हैं. उनकी भी गेंदबाजी सही नहीं रही और 20 ओवर में 93 रन देकर वह सिर्फ एक विकेट ही ले सके. कृष्णा को लेकर रोहित ने आगे कहा कि जाहिर सी बात है कि अभी उसे टेस्ट क्रिकेट का इतना अनुभव नहीं है. अगर हम अपने गेंदबाजों पर नजर डालें तो जो भारत में हमारे पास है, उसमें कई गेंदबाज इंजर्ड हैं और कई उपलब्ध नहीं है. इसलिए हम उसी को खिला सकते हैं जो उपलब्ध होंगे. कृष्णा के अलावा भी टीम में तीन अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अधिक रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन उन्होंने जरूरत के हिसाब से खुद को ढाला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: रोहित शर्मा ने शर्मनाक हार के बाद इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा-हम यहां इसलिए खड़े हैं क्योंकि...

IND vs SA: सेंचुरियन में भारत के कागजी शेरों का 3 दिन में सरेंडर, पारी और 32 रन की दर्दनाक हार से किया टीम इंडिया ने साल का अंत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share