SA vs IND: बारिश के चलते धुला पहला टी20 मुकाबला तो क्रिकेट बोर्ड पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- इतना पैसा मिलता है...दुनिया का हर

सुनील गावस्कर ने अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को खरी खोटी सुनाई और कहा कि सभी के पास पैसा होता है मैदान को कवर करने के लिए. बहाना बनाने से काम नहीं चलता.

Profile

SportsTak

बारिश ने बिगाड़ा पहले टी20 का खेल

बारिश ने बिगाड़ा पहले टी20 का खेल

Highlights:

बारिश के चलते रद्द हुआ भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20

सुनील गावस्कर ने क्रिकेट बोर्ड्स पर निकाली भड़ास

गावस्कर ने कहा कि हर बोर्ड के पास पैसा है और उन्हें बहाने बनाना बंद करना होगा

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. दोनों टीमों के बीच डरबन में ये मुकाबला खेला जाना था लेकिन बारिश न रुकने के चलते अंत में मैच को रद्द कर दिया गया. अंपायरों ने दो घंटे इंतजार किया लेकिन मैदान गीला होने के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इन सबके बीच अब टीम इंडिया के लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने क्रिकेट बोर्ड्स पर अपनी भड़ास निकाली है. बारिश के चलते गावस्कर काफी खफा हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड को अपना निशाना बनाया है.

 

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि, दुनिया का हर मैदान कवर होना चाहिए. ज्यादातर क्रिकेट स्टेडियम्स पिच को कवर कर देते हैं जबकि बाकी का मैदान वैसा ही रहता है. गावस्कर ने कहा कि वो इस चीज के फैन नहीं हैं क्योंकि बारिश रुकने के बाद मैदान को तैयार करने में और समय लगता है.

 

हर बोर्ड के पैसा है


गावस्कर ने आगे कहा कि, अगर मैदान को ढका नहीं जाता है और बारिश रुक जाती है तो आपको नहीं पता होता है कि मैदान एक या दो घंटे में तैयार होगा. लेकिन अगर दोबारा बारिश आती है तो फिर आप मैच नहीं खेल पाते हो. हर क्रिकेट बोर्ड ढेर सारे पैसे कमा रहा है. अगर कोई कहता है कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो वो झूठ बोल रहा है. उनके पास भले ही बीसीसीआई जितना पैसा न हो लेकिन हर बोर्ड को पैसे मिलते हैं जिससे पूरा ग्राउंड कवर हो सकता है.

 

बहाने बनाने से काम नहीं चलेगा


2019 वर्ल्ड कप का उदाहरण देते हुए गावस्कर ने कहा कि, कई टीमों के पाइंट्स ड्रॉप हुए क्योंकि मैच को सही समय पर शुरू नहीं की जा सका था. बारिश रुकती थी लेकिन मैदान के बाकी हिस्से कवर नहीं होते थे. गावस्कर ने ईडन गार्डन्स का उदाहरण दिया और कहा कि हर स्टेडियम को हमारे स्टेडियम से सीखना चाहिए जहां हम मैदान का हर कोना कवर कर देते हैं.

 

गावस्कर ने बताया कि क्रिकेट बोर्ड्स को पूरा मैदान कवर करना होगा. हमें बहाने बनाने से बचना होगा. मुझे याद है ईडन गार्डन्स पर एक मुकाबला नहीं हो पाया था. लेकिन अगले ही दिन उस मैदान को पूरी तरह कवर कर दिया गया. इस तरह का रवैया होना जरूरी है. सौरव गांगुली वहां के चार्ज हैं और वो इसपर ध्यान देते हैं कि कोई भी ईडन गार्डन्स मैदान पर अंगुली न उठा सके.

 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर ने 12 साल से भारत के वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने पर इन तीन को ठहराया जिम्मेदार, तीखे शब्दों में बोला हमला
'गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप...', फाफ डुप्लेसी ने भारत के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हारने पर क्या कह दिया?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share