भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को देखते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम को इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऐसे में जून में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को इन दो टीमों के खिलाफ ही टी20 सीरीज खेलनी है. इन दो सीरीज के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल और फिर टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में मात देकर आ रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन वो सीरीज घर पर थी और ये सीरीज अफ्रीकी पिच पर है जिसे काफी तेज माना जाता है. इस सीरीज में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शुभमन गिल की भी वापसी हो रही है. तीनों ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 के बाद आराम दिया गया था.
किसे मिलेगा पहले टी20 में मौका?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस बल्लेबाज ने 223 रन ठोके थे. ऐसे में अब इस सीरीज में गिल की भी वापसी हो रही है. गिल एक ओपनर हैं और गायकवाड़ के होते हुए गिल कहां बल्लेबाजी करेंगे ये देखना होगा. ये भी हो सकता है कि गायकवाड़ को नीचे खेलना पड़े. भारत के पास सिराज और जडेजा हैं. जबकि अक्षर का चयन नहीं हुआ और दीपक चाहर अपनी पिता की देखभाल के लिए भारत में ही है.
अफ्रीकी टीम की बात करें तो मैथ्यू ब्रीट्जके रीजा हेंड्रिक्स के साथ ओपन कर सकते हैं. वहीं एडन मार्करम तीसरे नंबर पर आ सकते हैं. इसके बाद हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स आएंगे. अंत में मार्को यानसेन, जेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज का नंबर आएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसिन, जेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लिजाड विलियम्स, तबरेज शम्सी
ये भी पढ़ें :-
RCB Full Squad : WPL के ऑक्शन में RCB ने 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानें उनकी 18 सदस्यीय टीम