साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शेल गिब्स ने टीम के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को लेकर काफी बड़ा बयान दे दिया है. गिब्स ने बावुमा को अनफिट और ज्यादा वजन वाला खिलाड़ी बताया है. बावुमा को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई. बावुमा को इसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा. टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान डी एल्गर जो अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं उन्होंने इसके बाद टीम की कमान संभाली.
ADVERTISEMENT
दरअसल, पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 23 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (5) व यशस्वी जायसवाल (17) सस्ते में पवेलियन जा चुके थे. तभी मैदान में विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और वह शानदार शॉट्स लगा रहे थे. इसी दौरान विराट कोहली ने एक दमदार कवर ड्राइव लगाई. जिस पर फील्डिंग करने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा भागे और गेंद बाउंड्री लाइन से पहले ही रुक गई थी. लेकिन गेंद को थ्रो करने के बाद बावुमा के पैर में समस्या देखी गई और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ गया.
हर्शेल गिब्स का विवादित बयान
गिब्स ने कहा कि ये काफी अजीब बात है कि कोच कुछ खिलाड़ियों को खेलने की परमिशन दे देते हैं जो पूरी तरह अनफिट और ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी होते हैं.
बावुमा पर लेटेस्ट अपडेट
बावुमा के बाहर जाने के बाद उनकी चोट को लेकर अपडेट सामने आई कि बवुमा की लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में स्ट्रेन हो गया है. जिससे उनके अब टेस्ट मैच खेलने पर संकट आ गया है. इस तरह बावुमा अगर साउथ अफ्रीका के लिए बैटिंग करने मैदान में नहीं आते हैं तो उनकी टीम को एक कम खिलाड़ी के साथ भारत का बाकी के मैच में सामना करना होगा. इससे पहले भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बावुमा की दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी. लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद बावुमा ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में खेला और उनकी टीम हार कर बाहर हो गई थी.
मैच की बात करें तो पहले दिन साउथ अफ्रीका की तरफ से किगसो रबाडा स्टार गेंदबाज साबित हुए. रबाडा ने भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए थे. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 500 विकेट पूरे हो गए हैं. भारत ने पहले दिन 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं. केएल राहुल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें :-