IND vs SA: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट और क्यों होता है इसका 26 दिसंबर को आयोजन, जानें भारतीय टीम का रिकॉर्ड

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रही है. हालांकि टीम का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है. भारतीय टीम सिर्फ 2 टेस्ट ही जीते हैं.

Profile

SportsTak

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा एंड कंपनी बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी में है

भारतीय टीम पहली बार सीरीज जीत पर फोकस कर रही है

वर्ल्ड कप हार के बाद टीम इंडिया नया इतिहास बनाना चाहेगी

दुनिया में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है और हर कोई साल 2024 का इंतजार कर रहा है. इस बीच क्रिकेट फैंस को 26 दिसंबर की तारीख का बेसब्री से इंतजार है. इस दिन दुनिया की टॉप 4 टीमें टेस्ट मैच में टकराएंगी. इसमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं.  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से पहले टेस्ट की शुरुआत होगी और ऑस्ट्रेलिया- पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी. इस दिन को क्रिकेट इतिहास में बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है. ऐसे में इसे क्यों बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है और भारतीय क्रिकेट का इसमें क्या इतिहास है. चलिए जानते हैं सबकुछ.

 

क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट?

 

बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर यानी की क्रिसमस डे के एक दिन बाद होता है. कई लोगों का ये भी मानना होता है कि चर्च में गरीबों की मदद के लिए जो बॉक्स (Alms Box) होता है उससे इस शब्द का इजात हुआ है. वहीं कईयों का कहना है कि क्रिसमस के दिन जो लोग काम करते हैं और उन्हें जो गिफ्ट मिलता है उससे भी कई बार इसे जोड़ा जाता है. लेकिन 26 दिसंबर का दिन फीस्ट डे के नाम से भी जाना जाता है.

 

 

 

बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास?


ऑफिशियल तौर पर पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1950-51 में एशेज सीरीज के दौरान खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 28 रन से कब्जा कर लिया था. लेकिन 1953 और 1966 के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन नहीं हुआ. ऐसे में साल 1980 में MCG में इसकी फिर से वापसी हुई. सबसे यादगार बॉक्सिंग डे टेस्ट साल 1975 में हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज पर जीत हासिल की. इस दौरान पहले दिन 85000 फैंस इस मैच को देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट को देखने के लिए 91,000 लोग आए थे जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

 

भारत का साउथ अफ्रीका में बॉक्सिंग डे टेस्ट का रिकॉर्ड


भारत ने साउथ अफ्रीका में अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट साल 1992 में सेंट जॉर्ज पार्क में खेला था और टीम को इस मैच में 9 विकेट से हार मिली थी. अब तक टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में कुल 6 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें टीम को सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिली है. साल 2010 में टीम ने पहला मैच जीता था और साल 2021 में टीम ने दूसरा मैच जीता था. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी साल 2023 में नया कमाल करना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत-पाकिस्तान नहीं बल्कि इस एशियन टीम ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत रचा था इतिहास, जानें कब हुआ ऐसा

IND vs SA : साउथ अफ़्रीका में पहली टेस्ट सीरीज क्या वर्ल्ड कप हार पर लगाएगी मरहम? रोहित ने दिया ये जवाब

बड़ी खबर: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की T20 और वनडे टीम का ऐलान, RCB की स्‍टार ऑलराउंडर को पहली बार मौका

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share