बावुमा और रासी ने शतक से मचाया कोहराम, 204 रनों की साझेदारी से लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेशा करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन भारत ने शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका के तीन विकेट 68 रन तक चटकाकर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया था. जिसके बाद बावुमा ने एक छोर संभालते हुए क्रीज पर पैर जमाया और 133 गेंदों में बतौर कप्तान शतकीय पारी खेल डाली. इस तरह बावुमा ने अपने करियर का दूसरा जबकि भारत के खिलाफ पहला वनडे शतक जमाया और एबी डिविलियर्स जैसे महान खिलाड़ियों के क्लब में अपना नाम दर्ज करवा डाला. जबकि बावुमा और रासी वैन दर दुसे के बीच 204 रनों की साझेदारी हुई और इस दौरान कई रिकॉर्ड बने. जिसे चलते साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 297 रनों का लक्ष्य दिया है. रासी ने भी भारत के खिलाफ करियर का पहला शतक लगा डाला.

 

68 पर गिर चुके थे तीन विकेट 
साउथ अफ्रीका की पार्ल के मैदान में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 19 रन के स्कोर पर यानेमन मलान जसप्रीत बुमराह का शिकार बनकर चलते बने. इसके बाद तीन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान टेम्बा बावुमा ने एक छोर संभाला और टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढाया. हालंकि दूसरे छोर पर दो विकेट और गिरे इस तरह 68 रन के स्कोर तक साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिर चुके थे. तभी क्रीज पर रासी वैन दर दुसे ने कप्तान बावुमा का बखूबी साथ निभाया और इन दोनों के बीच 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई. जिससे शुरू में हावी नजर आ रही टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई.

 

डिविलियर्स के क्लब में शामिल हुए बावुमा 
बावुमा ने इसी बीच 133 गेंदों में 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले वह 5वें बल्लेबाज बने. जिस लिस्ट में एबी डिविलियर्स, ग्रीम स्मिथ और जैक कैलिस का नाम भी शामिल है. भारत के खिलाफ बतौर साउथ अफ्रीकी कप्तान सबसे अधिक 4 शतक डिविलियर्स ने लगाए हैं. जबकि उनके बाद बाकी बल्लेबाज सिर्फ एक-एक शतक लगा चुके हैं.

 

वनडे मैचों में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी कप्तानों के शतक:-
एबी डिविलियर्स (4 शतक)
ग्रीम स्मिथ (1शतक)
जैक्स कैलिस (1शतक)
फाफ डू प्लेसिस (1शतक)
टेम्बा बावुमा (1शतक)

 

रासी ने भी जमाया शतक 

बावुमा के बाद उनके साथ खेलने वाले वैन दर दुसे ने भी 83 गेंदों में शानदार शतक जमाया और इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 से अधिक कुल 204 रनों की चौथे विकेट के लिए साझेदारी हुई. जो किसी दो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों द्वारा पार्ल के मैदान पार वनडे क्रिकेट में पहली बार 200 से अधिक की साझेदारी संपन्न हुई. हालंकि तभी बावुमा अंत में बड़ा शॉट लगाने चक्कर में चलते बने और 143 गेंदों में 110 रनों पर 8 चौके के साथ उनकी पारी समाप्त हो गई. वहीं वैन दर दुसे ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्के मारकर 129 रनों की पारी खेली.

 

साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाले बल्लेबाजों की जोड़ी :-

डेरिल कलिनन-जॉंटी रोड्स बनाम पाक (1996)

फाफ डु प्लेसिस-डेविड मिलर बनाम ऑस्ट्रेलिया (2018)

टेम्बा बावुमा-रसी वैन दर दुसे (2022)*


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों वाली साउथ अफ्रीकी साझेदारी इस प्रकार है ;-

235 रन : हर्शल गिब्स/जी कर्स्टन, कोच्चि, 2000

204 रन : बावुमा/वैन दर दुसे, पार्ल, 2022*

194 रन : अमला/डी कॉक, डरबन, 2013


वहीं भारत के खिलाफ एक वनडे मैच में जोड़ी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार है :-

डी कॉक/अमला, डरबन, 2013
डी कॉक/डीविलियर्स, सेंचुरियन, 2013
बावुमा/वैन दर दुसे, पार्ल, 2022*

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share