नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की जब शुरुआत होने वाली थी तब अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन को कोई नहीं जानता था. लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद इस बल्लेबाज को आज पूरी दुनिया जान रही है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली तो वहीं इस बल्लेबाज के नाम मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड का रहा. टीम को तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से जिताने में पीटरसन ने अहम योगदान दिया और आखिरी पारी में 82 रनों की दमदार पारी खेली. 28 साल के पीटरसन ने कमाल की बल्लेबाजी और पूरी सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों का जमकर सामना किया. इसके अलावा तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा का कैच पीटरसन के करियर का बेस्ट कैच था.
ADVERTISEMENT
मैन ऑफ दी सीरीज रहे पीटरसन
पीटरसन के इस सीरीज के प्रदर्शन पर अगर नजर दौड़ाएं तो इस बल्लेबाज ने 46 की औसत से कुल 276 रन अपने नाम किए. इस दौरान पीटरसन ने तीन अर्धशतक भी जड़े लेकिन वो शतक से चूक गए. ऐसे में पीटरसन का सर्वोच्च स्कोर 82 रन का रहा. पीटरसन ने इन पारियों में 67,72 और 82 रनों की पारी खेली. तीसरे टेस्ट में अफ्रीका के सामने 200 से ज्यादा स्कोर था और ओपनिंग बल्लेबाज एडन मार्क्रम के आउट होने के उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर पारी को संभाला. पीटरसन तीसरे नंबर पर उतरे और बेहतरीन शॉट्स खेलकर टीम को आगे बढ़ाना शुरू किया. पीटरसन इस बात से वाकिफ थे कि भारतीय गेंदबाज कभी भी हावी पड़ सकते हैं. इसलिए उन्होंने रासी वान डर डुसेन के साथ विकेट नहीं दिया और पहले अर्धशतक और फिर टीम को जीत की दहलीज के पास ले जाकर 82 रनों पर अपना विकेट दिया.
सेंचुरियन के बाद चलना शुरू हुआ बल्ला
कीगन पीटरसन ने साल 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. इस सीरीज में वो पूरी तरह फेल रहे थे और सिर्फ 19 और 18 रन ही बनाए थे. इसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज शुरू हुई और सेंचुरियन में भी वो 15 और 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद जब जब टीम को पीटरसन की जरूरत पड़ी, तब तब उन्होंने टीम का साथ दिया. दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में 8 अगस्त 1993 को जन्मे कीगन पीटरसन दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं, जबकि वो लेग ब्रेक गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. यही नहीं वो एक कामचलाऊ विकेटकीपर भी हैं.
मैं खुश हूं
पीटरसन ने मैच के बाद कहा कि, मेरे लिए ये काफी खुश कर देने वाला है. मैं फिलहाल भावुक महसूस कर रहा हूं. मैं क्रीज पर सिर्फ पॉजिटिव रहना चाहता था. मेरे लिए कंडीशन आसान नहीं थे और मैं सिर्फ वहां टिका रहना चाहता था. मेरे लिए ये लंबा सफर है, मैं पूरी कहानी नहीं बता सकता.
ADVERTISEMENT