नई दिल्ली। बायर्न म्यूनिख के रिकॉर्ड-सेटिंग स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने सोमवार को 2021 के फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया. पुरुषों में रॉबर्ट ने बाजी मारी तो वहीं बार्सिलोना की कप्तान एलेक्सिया पुटेलस ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता. 33 वर्षीय लेवांडोव्स्की ने पिछले सीजन में बुंडेसलीगा गोल रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने पेरिस सेंट-जर्मेन के लियोनल मेसी और लिवरपूल के मोहम्मद सलाह को पछाड़ते हुए दूसरी बार ट्रॉफी जीती. नवंबर में बैलोन डी'ओर के लिए मेसी से हारने वाले पोलिश स्ट्राइकर के लिए यह कुछ राहत थी. अर्जेंटीना को 2021 कोपा अमेरिका खिताब दिलाने वाले मेस्सी फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर की दौड़ में दूसरे और लिवरपूल के सालाह तीसरे स्थान पर रहे. लेवांडोवस्की 200 से अधिक देशों के राष्ट्रीय टीम कप्तानों और कोचों के साथ चुनिंदा मीडिया की पहली पसंद थे. मेस्सी को दुनिया भर के प्रशंसकों से पोलैंड के कप्तान से दुगुने से भी ज्यादा वोट मिले.
ADVERTISEMENT
एलेक्सिया ने महिलाओं में मारी बाजी
महिलाओं में बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेलस और जेनिफर हर्मोसो के साथ चेल्सी की खिलाड़ी सैम केर पुरस्कार की दौड़ में शामिल थीं. पुटेलस ने पिछले महीने महिला बैलोन डिओर जीता था, जिसमें हर्मोसो दूसरे और केर तीसरे स्थान पर रही थी. 27 साल की मिडफील्डर के लिए बार्सिलोना के साथ 2020-2021 सीजन जबरदस्त रहा. उन्होंने कैटलन्स को स्पेनिश लीग और कप डबल के साथ-साथ चैंपियंस लीग में भी नेतृत्व किया.
बता दें कि, फीफा वर्ल्ड 11 में सालाह को जगह नहीं मिली चूंकि फॉरवर्ड में मेसी, लेवांडोवस्की, एर्लिंग हालैंड और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चुना गया. रोनाल्डो समारोह के मुख्य अतिथि भी थे जो खुद वहां मौजूद थे और पुरूष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए सर्वाधिक गोल करने का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने के लिये उन्होंने स्पेशल पुरस्कार लिया.
चेल्सी के एडौर्ड मेंडी और लियोन के क्रिस्टियन एंडलर ने गोलकीपिंग पुरस्कार जीते. चेल्सी ने थॉमस ट्यूशेल और एम्मा हेस के माध्यम से दोनों कोचिंग पुरस्कार जीते. अब सेविला की तरफ से खेलने वाले एरिक लामेला को बेस्ट गोल अवॉर्ड दिया गया. डेनमार्क के मेडिकल स्टाफ और खिलाड़ियों को फेयर प्ले अवॉर्ड दिया गया.
ADVERTISEMENT