नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए थे. इस दौरान विराट ने सबसे बड़ा खुलासा बीसीसीआई और कप्तानी से हटने को लेकर किया था. विराट ने यहां कहा था कि, उन्हें सेलेक्टर्स की तरफ से डेढ़ घंटे पहले बताया गया था कि उन्हें कप्तानी से हटाया जा रहा है. ऐसे में अब बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विराट पर कड़ा प्रहार किया है. ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने इसपर कड़ा जवाब दिया है. चेतन शर्मा ने कहा है कि, विराट को इस बारे में जानकारी दी गई थी और हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई थी. बोर्ड ने यहां विराट को एक जरूरी क्रिकेटर बताया है. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने पुष्टि की है कि बीसीसीआई ने विराट कोहली को विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले टी20 कप्तान के पद से हटने के लिए नहीं कहा था. ICC इवेंट की शुरुआत से एक महीने पहले, पूर्व कप्तान ने टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी.
ADVERTISEMENT
विराट हमारे लिए खजाना
चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, सभी चयनकर्ताओं को लगा कि कप्तानी छोड़ने से विश्व कप अभियान पर असर पड़ेगा. हम सभी ने विराट कोहली से कहा कि विश्व कप के बाद इस पर चर्चा की जा सकती है. विराट कोहली एक राष्ट्रीय खजाना है. हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. अंत में, हम केवल भारतीय क्रिकेट का लाभ चाहते हैं. चेतन शर्मा ने आगे कहा कि, चयनकर्ताओं के लिए यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन चयनकर्ताओं को कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं. आप प्लेइंग इलेवन बनाते समय भी कठिन निर्णय लेते हैं. मुझे पता है कि आने वाले दिनों और आने वाले वर्षों में विराट हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. अचानक विराट के कप्तानी छोड़ने से हम चौंक गए थे.
चेतन शर्मा ने आगे कहा कि, जब विराट ने कहा था कि वो टी20 कप्तानी छोड़ रहे हैं तब हमने आपस में इस मुद्दे पर बात नहीं की थी कि हम दो व्हाइट गेंद कप्तान रखेंगे. हम यहां सबकुछ ठंडा रखना चाहते थे क्योंकि उस दौरान टी20 वर्ल्ड कप सामने था. बता दें कि, टीम इंडिया का T20 WC में खराब प्रदर्शन था और वह लीग चरण से बाहर हो गई थी. चूंकि चयनकर्ता एक सफेद गेंद का कप्तान चाहते थे, चयनकर्ताओं ने हाल ही में रोहित शर्मा को एकदिवसीय कप्तान के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की थी. हालांकि वह चोटिल हैं और 50 ओवर के मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे. वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है.
उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल तीन वनडे में टीम की कमान संभालेंगे. कोहली ने कुछ हफ्ते पहले एकदिवसीय सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी और वह राहुल की कप्तानी में खेलेंगे. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT