श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 43 रन से बाजी मारी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीनों डिपार्टमेंट में पस्त किया. इस मैच के बाद स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अक्षर पटेल ने कहा कि नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं, जो उन्हें अपनी योजनाओं पर काम करने की आजादी देते हैं. गेंदबाजों की पिटाई के दौरान सूर्यकुमार लगातार उनका हौसला बढ़ाते हैं.
ADVERTISEMENT
गेंदबाजों के कप्तान हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप में टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर जीत के साथ शुरुआत की. इस जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि आखिर कैसे मुश्किल वक्त में सूर्यकुमार गेंदबाजों की मदद करते हैं. अक्षर ने कहा,
मैंने पिछली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्या भाई के साथ खेला था. मैं जानता हूं कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं. वह आपको खुली छूट देते हैं कि आप पहले फैसला करें. जब भी आप हिट होते हैं, तो वह आकर कहते हैं कि यह अच्छी गेंद थी. वह आपको इनपुट देते रहते हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर, उनके साथ हमारा अच्छा रिश्ता है.
अक्षर ने बताया कि आखिर कैसे पहले टी20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव उनके साथ मिलकर प्लान तैयार कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा,
पहले तीन ओवरों में जब हम रन बनाने की कोशिश कर रहे थे, तो वह मुझसे कह रहे थे कि हम यह कर सकते हैं या वह कर सकते हैं और हम कैसे विकेट ले सकते हैं. अगर चौका या छक्का लग जाए तो कोई समस्या नहीं है. एक गेंदबाज के तौर पर, अगर कप्तान आपका समर्थन कर रहा है और आपको बता रहा है कि आप यह कर सकते हैं तो आपको इससे आत्मविश्वास मिलता है.
बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं. दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. जहां पर भारतीय टीम की नजर 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी. तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को होगा.
ये भी पढ़ें :-