भारत के नए मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर के लिए श्रीलंका दौरा पहला असाइनमेंट होने वाला है. इस दौरे से पहले गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने क्रिकेट के तीन फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग टीमों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद आगे चलकर इस ओर विचार किया जा सकता है. आने वाले वक्त में तीन अलग फॉर्मेट के लिए तीन अलग टीमें देखने को मिल सकती हैं.
ADVERTISEMENT
हर फॉर्मेट की अलग टीम?
टीम इंडिया को लेकर पिछले कुछ वक्त में इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ रखी है कि भारत के पास हर फॉर्मेट की अलग टीमें होनी चाहिए या नहीं. इस पर जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि फिलहाल हमारे पास हर फॉर्मेट में अलग टीमें नहीं हैं. लेकिन ऐसा हो सकता है. उन्होंने कहा,
आगे चलकर ये चीजें हो सकती हैं. मैं अभी यह नहीं कह सकता कि तीन अलग-अलग टीमें होंगी. हमारे पास टी20 में अब रोहित-विराट नहीं हैं. विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के संन्यास लेने के साथ ही टी20 में बदलाव आएगा. जितने अधिक खिलाड़ी सभी प्रारूपों में खेल सकेंगे उतना ही बेहतर होगा. ऐसा नहीं है कि हमारे पास तीनों फॉर्मेट के लिए अलग टीमें हैं. यदि आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है.
गंभीर के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा,
यदि आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है. हम इस पर कोई योजना नहीं बना रहे हैं. हमें बस खिलाड़ियों का सही संयोजन खोजने की जरूरत है जो सभी फॉर्मेट के लिए सही हों.
बता दें कि श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई से होने वाला है. इस दौरे पर भारत को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT