बड़ी खबर : टीम इंडिया से 10 खिलाड़ी बाहर, गौतम गंभीर के आते ही उथलपुथल, द्रविड़ के भरोसेमंद में से सिर्फ 5 बचे

Team India Squad : गौतम गंभीर के साथ मिशन श्रीलंका पर जाने वाली वनडे और टीम इंडिया में 10 बड़े बदलाव हुए और सिर्फ 5 खिलाड़ी ही जगह बचा सके.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

साल 2023 में एक मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी

साल 2023 में एक मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी

Highlights:

Team India Squad : भारत और श्रीलंका के बीच होगी वनडे सीरीज

Team India Squad : वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान बने शुभमन गिल

Team India Squad : गौतम गंभीर के साथ मिशन श्रीलंका पर जाने वाली वनडे और टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. इसमें तमाम उथल-पुथल देखने को मिली और हार्दिक पंड्या को अब भारत की लीडरशिप से बाहर कर दिया गया है. हार्दिक को टी20 टीम इंडिया का कप्तान नहीं चुना और उन्हें उपकप्तानी की लिस्ट में भी नहीं रखा गया. हार्दिक की जगह शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान चुना गया है. इसके साथ ही राहुल द्रविड़ की निगरानी में जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पिछली वनडे टीम इंडिया को चुना गया था तो उस टीम इंडिया से श्रीलंका दौरे पर जाने वाली वनडे टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. जिसमें 10 खिलाड़ी बाहर हैं और द्रविड़ के अंडर खेलने वाले अब सिर्फ पांच ही खिलाड़ी बचे हुए हैं.


पिछली वनडे टीम इंडिया में कौन-कौन था शामिल ?

 

दरअसल, पिछली बार वनडे टीम इंडिया का ऐलान साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए किया गया था. इस सीरीज से शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट देकर सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर फोकस करने के लिए कहा गया था. जिसमें से अब 10 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

 

2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया - ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

 


टीम इंडिया के ये 10 खिलाड़ी अब हुए बाहर - ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, दीपक चाहर.


श्रीलंका दौरे में सिर्फ 5 को मिली जगह 


साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की जहां वापसी हुई है. वहीं हर्षित राणा और रियान पराग जैसे युवाओं को पहली बार शामिल किया गया है. जबकि पिछली साउथ अफ्रीका वाली वनडे टीम से सिर्फ पांच खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह ही जगह बना सके हैं. 

 

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : टीम इंडिया के दिग्गज का वनडे करियर भी खत्म? श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने दिया जोर का झटका

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share