IND vs SL : गौतम गंभीर के साथ रिश्ते को लेकर रवि बिश्नोई ने तोड़ी चुप्पी, सीरीज जीत के बाद बताई अंदर की बात

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कही दिल की बात.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

गौतम गंभीर, रवि बिश्नोई और सूर्यकुमार यादव

गौतम गंभीर, रवि बिश्नोई और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

IND vs SL : भारत ने श्रीलंका के सामने जीती सीरीज

IND vs SL : रवि बिश्नोई ने गौतम गंभीर को लेकर कही बड़ी बात

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज पर टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतकर कब्ज़ा जमा लिया. भारत के लिए दोनों मैचों में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी की और कुल चार विकेट झटके. इस तरह दूसरे मैच में तीन विकेट लेने और प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद बिश्नोई ने नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते व टीम के माहौल को लेकर अंदर की बात बताई.

 

रवि बिश्नोई ने क्या कहा ?

 

रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के सीरीज जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर को लेकर कहा,

 

मेरी गौतम गंभीर के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. क्योंकि वह दो साल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे और उस दौरान मैंने उनसे काफी कुछ सीखा. गंभीर ने मुझसे कुछ भी चेंज करने की सलाह नहीं दी और उन्होंने मुझे वही करने के लिए कहा, जो मैं पिछले काफी समय से करता आ रहा हूं.उनकी सलाह पहले भी मेरे लिए उपयोगी थी और अब भी है.

 


लेग स्पिनर बिश्नोई ने आगे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर कहा,

 

सूर्यकुमार यादव शानदार कप्तानी कर रहे हैं और मैं उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज के दौरान भी खेल चुका हूं. शुभमन गिल ने भी जिम्बाब्वे में बेहतरीन कप्तानी की थी. वह हमेशा मेरे सपोर्ट करते हैं और एक गेंदबाज के तौरपर जब कप्तान आपका सपोर्ट करता हैं तो आप इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते हैं. सूर्यकुमार और शुभमन दोनों ने मेरा काफी साथ दिया.

 

बिश्नोई का करियर 
वहीं बिश्नोई की बात करें तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन इसके ठीक बाद उन्हें जिम्बाब्वे और फिर श्रीलंका दौरे में जगह मिली.बिश्नोई भारत के लिए अभी तक 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46 विकेट ले चुके हैं. अब 30 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में भी दमदार गेंदबाजी से वह टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी के मेडल पर मंडराया सबसे बड़ा खतरा, दूसरा ग्रुप मैच कैंसिल होने के बाद बढ़ी भारत की मुश्किल

Paris Olympics: मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में बनाई जगह, रिदम-अर्जुन बाहर

Paris Olympics 2024 : रोहन बोपन्‍ना-श्रीराम बालाजी पहले राउंड से बाहर, एक दिन में खत्‍म हुई टेनिस में भारत की चुनौती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share