IND vs SL: 6 विकेट लेने वाले जेफ्री वांडरसे ने खोला बड़ा राज, कहा- 'रोहित शर्मा का विकेट लेते ही सबकुछ बदल गया'

IND vs SL: जेफ्री वांडरसे ने जीत के बाद कहा कि पहला विकेट लेने के बाद उनके लिए सबकुछ बदल गया. उन्हें खुद को साबित करना था और वो इसमें कामयाब रहे.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

जेफ्री वांडरसे को सलाम करते साथी खिलाड़ी

जेफ्री वांडरसे को सलाम करते साथी खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हरा दियाIND vs SL: जीत के हीरो जेफ्री वांडरसे रहे

श्रीलंका के लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे के 6 विकेटों की बदौलत भारत को दूसरे वनडे में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में खेला गया जहां रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को छोड़कर बाकी सभी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. श्रीलंका ने सफलतापूर्व 240 रन डिफेंड र लिए और वनडे की टॉप रैंक टीम को 208 रन पर ढेर कर दिया.

 

वांडरसे ने बताया पूरा प्लान


वांडरसे वो खिलाड़ी हैं जिन्हें चोटिल वानिंदु हसारंगा की जगह टीम में लाया गया था. ऐसे में वो अब दूसरे ऐसे रिस्ट स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में 6 विकेट लिए हैं. वांडरसे ने भारत के पहले 6 बल्लेबाजों को आउट किया. जीत के बाद वांडरसे ने अपने प्रदर्शन पर बात की और कहा कि, टीम में आने से पहले काफी दबाव था. मैं छुट्टी से वापस आ रहा था. मुझे कुछ करना था. इस तरह के स्पेल का श्रेय लेना आसान है, लेकिन मैं बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहता हूं, जिन्होंने हमें इस स्कोर तक पहुंचाया. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वानिंदु हसरंगा हमारे नंबर 1 स्पिनर हैं, लेकिन मुझे टीम के माहौल, चयन और टीम संतुलन को समझना पड़ा.

 

वांडरसे ने आगे कहा कि, यह कठिन है, लेकिन मुझे खुद को प्रेरित करते रहना होगा. विकेट पर सहायता मिल रही थी, इसलिए मैं अच्छे एरिया में हिट करने और बुनियादी बातों को सही करने की कोशिश कर रहा था. यह कुछ समय बाद मेरा पहला गेम था, इसलिए मुझे अच्छे एरिया में गेंदबाजी करनी थी. एक बार जब मैंने पहला विकेट (रोहित शर्मा) लिया, तो इससे मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा. मैं सही एरिया में हिट करता रहा और भगवान की कृपा से मैं छह विकेट लेने में सक्षम रहा."

 

बता दें कि वांडरसे ने साल  2015 में वनडे डेब्यू किया था. उनके नाम अब 23 मैचों में 26.72 की औसत के साथ कुल 33 विकेट हो चुके हैं. उनकी इकॉनमी इस दौरान 5.41 की रही है. बता दें कि भारत को तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेलना है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: मोहम्मद सिराज ने रचा बड़ा कीर्तिमान, जहीर खान की लिस्ट में शामिल, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा

IND vs SL: जेफ्री के 6 विकेटों ने तोड़ा भारतीय बल्लेबाजों का घमंड, 241 रन के जवाब में पूरी टीम धड़ाम, श्रीलंका ने 32 रन से जीता दूसरा वनडे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share