भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. पहले वनडे मैच में दोनों टीमें कोलंबो के मैदान पर उतरी, जहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बैटिंग का फैसला लिया. रोहित शर्मा की टीम इंडिया सीरीज के ओपनिंग मैच में पहले गेंदबाजी करेगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. दरअसल दो दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया था और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे.
ADVERTISEMENT
बीते दिनों गायकवाड़ ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. गायकवाड़ लंदन से लौटे थे और एक महीने से उनका बड़ौदा में इलाज चल रहा था. गायकवाड़ टीम इंडिया के सेलेक्टर और कोच भी रह चुके थे. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने 1997 से 1999 और फिर 2000 में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाई थी. गायकवाड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1983 में 671 मिनट तक बैटिंग करते हुए कमाल कर दिया था. उन्होंने जालंधर में 436 गेंदों में 201 रन बनाए थे. हालांकि ये फर्स्ट क्लास का सबसे धीमा दोहरा शतक था.
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी मैदान पर वापसी हो गई है, जो टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से मैदान से दूर थे.
टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की Playing XI :- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज
ये भी पढ़ें
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर