रियान पराग ने जिम्बाब्वे दौरे पर अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इससे पहले आईपीएल 2024 में उन्होंने दमदार खेल दिखाया था. यही वजह है कि अब सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका सीरीज में भी मौका दिया. रियान ने इस दौरे पर भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. रियान का खेल देखकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि उन्हें ऑलराउंडर होने के कारण अब भारतीय टीम से नजरअंदाज करना मुश्किल होगा. रियान पराग के पास उनकी गेंदबाजी के कारण हमेशा 'एक्स्ट्रा एडवांटेज' होने वाला है.
ADVERTISEMENT
रियान के पास एक्स्ट्रा एडवांटेज
टी20 सीरीज में रियान पराग ने पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. पहले टी20 में रियान ने 1.2 ओवर की गेंदबाजी में 5 रन देकर 3 विकेट निकाले. फिर इसके बाद युवा ऑलराउंडर ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे मैच 7.50 की इकॉनमी से 4 ओवर में 30 रन दिए. हालांकि इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद अब इरफान पठान ने उनकी जमकर तारीफ की है. इरफान ने सोशल मीडिया पर लिखा,
आप देखेंगे कि रियान पराग को उनकी गेंदबाजी क्षमता के कारण कई मौके मिलते हैं. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में, देश में बहुत से ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो अपनी बाँहों को घुमाकर खेलने की क्षमता रखते हों. यहीं पर रियान पराग को अतिरिक्त लाभ मिलेगा, और यह सही भी है.
बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी. टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इस वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. जहां पर रोहित शर्मा टीम को लीड करेंगे. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs SL: श्रीलंका में कैसा है रोहित शर्मा-विराट कोहली का 'नया घर'? Video में देखिए आलीशान नजारा
ADVERTISEMENT