अभिषेक शर्मा को नजरअंदाज करने पर दिग्गज ऑलराउंडर ने BCCI को घेरा, युवाओं के सही इस्तेमाल पर दी नसीहत

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस श्रीलंका दौरे पर अभिषेक शर्मा को मौका नहीं दिए जाने से नाखुश हैं. उनके अनुसार अभिषेक शर्मा की क्षमता को देखते हुए उन्हें टीम में बनाए रखा जाना चाहिए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के बल्लेबाज

Highlights:

IND vs SL: अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू सीरीज में शतक जड़ा था

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला

टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. अपने करियर के दूसरे टी20 मैच में ही उन्होंने दमदार शतक भी लगाया था. लेकिन श्रीलंका दौरे पर सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया. अब इस बात से न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस नाखुश हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दमदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में मौका मिला था. लेकिन श्रीलंका दौरे से उन्हें नजरअंदाज करना समझ से परे था. स्टायरिस का मानना ​​है कि अभिषेक शर्मा की क्षमता और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में बनाए रखा जाना चाहिए था.

 

दिग्गज ने BCCI को घेरा

 

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा को शामिल न किए जाने से फैंस के साथ-साथ कई बड़े खिलाड़ी भी नाखुश हैं. खास तौर पर जब टीम में बैकअप ओपनर की कमी है. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने कहा कि वह अभिषेक शर्मा को टीम में जरूर शामिल करते. न्यूज 18 के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

 

मैं अभिषेक शर्मा को भी रखना चाहता था. उन्होंने जिम्बाब्वे में सीरीज में अच्छी शुरुआत की थी. मुझे लगता है कि आपको उन युवा खिलाड़ियों को समय देना चाहिए और भारत के पास, अपने सभी दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद, अब अगली पीढी के आने में अभी समय है.

 

बता दें कि 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाने हैं. यह तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इस वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. जहां पर रोहित शर्मा टीम को लीड करेंगे. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

'आप स्‍क्‍वॉड में फिट खिलाड़ी...' राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को भेजा स्‍पेशल मैसेज, पूर्व कोच ने नए कोच को दी दिल जीतने वाली बात, Video

IND vs SL: 'तो अभी कर लेंगे पूरा...', गौतम गंभीर के पछतावे वाले बयान पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने दिया तगड़ा

Paris Olympics 2024 के आगाज के साथ पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भरा भारतीय खिलाड़ियों में जोश, कहा- हर खिलाड़ी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share