Ajinkya Rahane Catch : हवा में लगाई छलांग, एक हाथ से रहाणे ने लपका करिश्माई कैच, बल्लेबाज का काम हो गया तमाम, देखें Video

पोर्ट ऑफ़ स्पेन की बेजान पिच पर टीम इंडिया के अजिंक्य रहाणे ने शानदार कैच लपका.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पोर्ट ऑफ़ स्पेन की बेजान पिच पर टीम इंडिया के गेंदबाज बेहाल नजर आए. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इतनी सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे कि विकेट चटकाने के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा. ऐसे में उनका साथ भारतीय फील्डर्स ने भी निभाया और जैसे मौका बना बेजोड़ फील्डिंग का नमूना पेश कर अजिंक्य रहाणे ने कैच लकप लिया. जिससे टीम इंडिया को तीसरे दिन जहां एक विकेट मिला. वहीं रहाणे का करिश्माई कैच सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

 

रहाणे का दमदार कैच 


दूसरे दिन वेस्टइंडीज का एक विकेट चटकाने के बाद भारतीय गेंदबाजों को तीसरे दिन भी पिच से ख़ास मदद नहीं मिल रही थी. इसी बीच वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर पैर जमाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन तीसरे दिन के तीसरे सेशन की शुरुआत में उन्होंने चौका जड़ा. इसके बाद जडेजा की एक गेंद को डिफेंड करने के चक्कर में गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया. इस पर स्लिप में तैनात रहाणे ने एक हाथ से अद्भुत कैच लेकर सभी को हैरान कर डाला. जिससे ब्लैकवुड 92 गेंदों में दो चौके से 20 रन बनाकर चलते बने.

 

 

भारत 209 रन से आगे  


वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 438 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के स्टंप्स तक 5 विकेट पर 229 रन बना लिए थे. भारत को तीसरे दिन सिर्फ चार विकेट ही मिले. वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में 235 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से सबसे अधिक 75 रन अभी तक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ही बना सके. जबकि टीम इंडिया तीसरे दिन के खेल के बाद भी 209 रन से आगे है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : इमर्जिंग एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज फाइनल की जंग, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

INDW vs BANW: टाई होने के बावजूद क्यों तीसरे वनडे में नहीं हुआ सुपर ओवर, ये है वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share