India vs West Indies 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज का सामना गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में करेगी. इस मैदान पर इन दोनों टीमों की टक्कर चार साल बाद होने जा रही है. 2019 में आखिरी बार प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium Guyana) में भारत और वेस्ट इंडीज टी20 खेले थे तब मेजबान टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैदान पर वेस्ट इंडीज का हाल काफी खराब है. टीम केवल तीन मैच यहां पर जीत पाई है. हालांकि आखिरी बार विंडीज टीम जब यहां पर खेली थी तब उसे कामयाबी मिली थी. पांच मैच की टी20 सीरीज में वेस्ट इंडीज ने भारत पर 1-0 की बढ़त ले रखी है. ट्रिनिडाड में हुए पहले मुकाबले में उसने भारतीय टीम को चार रन से हराकर जीत दर्ज की थी.
ADVERTISEMENT
2019 में जब वेस्ट इंडीज और भारत प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले थे तब विंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट और टीम इंडिया के मुखिया विराट कोहली थे. भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और दीपक चाहर के चार रन पर तीन विकेट के बूते मेजबान को छह विकेट पर 146 रन के स्कोर पर रोक दिया. काइरन पोलार्ड ने तब 45 गेंद में एक चौके और छह छक्के लगाकर 58 रन की पारी खेली थी. इसके जवाब में भारत ने विराट और ऋषभ पंत के अर्धशतक के बूते पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. विराट ने 45 गेंद में छह चौकों से सजी पारी खेली तो पंत ने 42 गेंद में चार चौके व इतने ही छक्के लगाते हुए नाबाद 65 रन बनाए. इन पारियों के दम पर भारत ने 3-0 से जीती थी.
2019 में भारत के जिन 11 खिलाड़ियों ने प्रोविडेंस स्टेडियम में टी20 मुकाबला जीता था उसमें से अभी कोई भी वर्तमान सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. अभी हार्दिक पंड्या कप्तानी संभाल रहे हैं.
प्रोविडेंस स्टेडियम कैसा रहा है अभी तक हुए टी20 मैचों का हाल
अगर प्रोविडेंस स्टेडियम में अभी तक हुए मैचों को देखा जाए तो यहां पर कुल 11 मुकाबले हुए हैं. इनमें से तीन वेस्ट इंडीज ने जीते हैं और पांच में मेहमान टीमों को जीत मिली है. तीन मैच ऐसे रहे हैं जिनका नतीजा नहीं निकल सका. जिन आठ मैचों का यहां नतीजा निकला है उनमें से चार में पहले बैटिंग करने वाली और चार में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीता है. 191 रन यहां पर सर्वोच्च स्कोर रहा है जो इंग्लैंड ने 2010 में बनाया था. वहीं सबसे छोटा स्कोर आयरलैंड के नाम रहा है. वह 2010 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 68 रन पर निपट गई थी.
ये भी पढ़ें