IND vs WI: भारत के 308वें टेस्ट क्रिकेटर बनने के बाद मुकेश कुमार ने मां को किया इमोशनल फोन कॉल, VIDEO वायरल

मुकेश कुमार का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपनी मां संग वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बंगाल के पेसर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डोमेस्टिक में धांसू प्रदर्शन करने का फल मिला और उन्हें भारत की टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज खेल रही है और दूसरा टेस्ट मुकेश कुमार के लिए बेहद स्पेशल साबित हुआ. इस टेस्ट में उन्हें डेब्यू कैप मिला. यानी की मुकेश कुमार भारत के 308वें टेस्ट क्रिकेटर बन चुके हैं. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है और दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है.


29 साल के मुकेश कुमार गोपालगंज से आते हैं. दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को बाहर बिठाने के बाद आर अश्विन ने मुकेश कुमार को टेस्ट कैप दिया. दोनों टीमों के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मुकेश कुमार ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं. ऐसे में टेस्ट कैप मिलते ही उन्होंने अपनी मां को फोन लगाया. वीडियो कॉल पर मुकेश ने अपनी मां से बात की.

 

 

 

मां से बात कर हुए भावुक

 

मां से बात करने के बाद मुकेश ने कहा कि, जब मैंने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की तब वो बेहद खुश नजर आईं. मेरी मां ने यही कहा कि, हमेशा आगे बढ़ते रहो. उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया.  मेरी जिंदगी के लिए ये पल बेहद स्पेशल है. मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना ज्यादा खुश हूं.

 

IPL 2023 में किया डेब्यू

 

बता दें कि मुकेश ने इसी साल आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. इस बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के भीतर शामिल किया था. मुकेश ने दिल्ली के लिए इस सीजन में कुल 10 मैच खेले. बता दें कि कुछ साल पहले मुकेश ने अपने पिता को खो दिया था. इतनी सारी मुश्किलों के बावजूद मुकेश ने हार नहीं मानी और वर्तमान में वो टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. मुकेश का मानना है कि उनके करियर में सबसे बड़ा योगदान उनकी मां का है.

 

ये भी पढ़ें:

एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर का संन्यास, भारत के खिलाफ किया था वनडे डेब्यू, 13 साल तक दिया टीम का साथ

Fargana Hoque : कौन है फरगाना हक? जिन्होंने डेब्यू के 11 साल बाद बांग्लादेश के लिए जड़ा महिला क्रिकेट का पहला शतक, भारत के खिलाफ किया करिश्मा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share