West Indies Squad For India T20I Series: वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. वनडे कप्तान शे होप की टी20 टीम में वापसी हुई है. वे एक करीब एक साल इस फॉर्मेट में वेस्ट इंडीज के लिए खेलने जा रहे हैं. शे होप (Shai Hope) ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल भी भारत के खिलाफ खेला था जो फरवरी 2022 में हुआ था. उनके अलावा तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. भारत के खिलाफ सीरीज के लिए निकोलस पूरन भी विंडीज टीम का हिस्सा होंगे. इस तरह से वेस्ट इंडीज आगामी सीरीज में पूरी ताकत से उतरने जा रही है.
ADVERTISEMENT
भारत-वेस्ट इंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होगा. पहले तीन मुकाबले कैरेबियन द्वीप में खेले जाएंगे. आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में होंगे जो 12 व 12 अगस्त को हैं. क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने रॉवमैन पॉवेल की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी है. उसकी ओर से कहा गया है सभी मैचों के लिए 15 खिलाड़ी सफर करेंगे. मैच से पहले 13 खिलाड़ी चुने जाएंगे और इनमें से प्लेइंग इलेवन बनाई जाएगी.
हेटमायर और थॉमस की वापसी
26 साल के हेटमायर एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए दिखाई देंगे. उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 13 अगस्त को न्यूजीलैंड के खिलाफ था. उन्होंने अज्ञात कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप को छोड़ दिया था. थॉमस 19 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में नज़र आएंगे. इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच दिसंबर 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ था. वहीं पूरन मेजर लीग क्रिकेट में खेलने के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से दूर थे. लेकिन अब वे टी20 सीरीज का हिस्सा बनेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चुनी टीम
वेस्ट इंडीज टीम के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने कहा, 'आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए स्क्वॉड चुनी गई है. हमने कई प्लांस देखे जिससे कि सही कॉम्बिनेशन रखा जा सके. हम ऐसी टीम बनाने का सोच रहे हैं जो एक साल में जब वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे तब खेले. हमारे पास कई मैच विजेता हैं और हमें सही तैयारी करनी है, इसकी शुरुआत 3 अगस्त से ट्रिनिडाड में होगी. हमारे पास और भी खिलाड़ी हैं जो आने वाले समय में चयन के दायरे में रहेंगे. अगले महीने से कैरेबियन प्रीमियर लीग शुरू होने वाली है जिससे बाकी भी पहचान में आएंगे.'
वेस्ट इंडीज की टी20 स्क्वॉड
रॉवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशेन थॉमस.
ये भी पढ़ें
डेढ़ महीने में इस खिलाड़ी ने फिर से लिया संन्यास, 4 मैच खेले, 180 रन बनाने और 9 विकेट लेने के बाद कहा- मेरा हो गया
भारतीय बॉलर ने दिन में चटकाए 4 विकेट, शाम में मिल गई टीम इंडिया में एंट्री, 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी