IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने भारत को पीटा तो मैच में बन गए ये 8 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली के करीब पहुंचे सिकंदर रजा

IND VS ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए नए दौरे का आगाज अच्छा नहीं रहा. भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस करारी हार के दौरान 8 बड़े रिकॉर्ड्स भी बने हैं.

Profile

SportsTak

ध्रुव जुरेल के विकेट का जश्न मनाते जिम्बाब्वे के खिलाड़ी

ध्रुव जुरेल के विकेट का जश्न मनाते जिम्बाब्वे के खिलाड़ी

Highlights:

IND VS ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की हार

IND VS ZIM: विराट कोहली के रिकॉर्ड के करीब सिकंदर रजा

IND vs ZIM T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए नए दौरे का आगाज अच्छा नहीं रहा. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया को जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रनों से हाराया. भारत के लिए डेब्यू करने वाले सभी आईपीएल स्टार फ्लॉप रहे. इनमें अभिषेक शर्मा 0 रन, रियान पराग 2 रन और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर आउट हुए. यही वजह रही कि टीम इंडिया 116 रन के जवाब में 102 रन पर ढेर हो गई. इस करारी हार के दौरान 8 बड़े रिकॉर्ड्स भी बने हैं. साथ ही अब विराट कोहली के आंकड़े को सिकंदर रजा से खतरा है.

 

पहला रिकॉर्ड - भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद अपना पहला टी20 मैच हारने वाला दूसरा वर्ल्ड कप चैंपियन बन गया है. इससे पहले नवंबर 2022 में टी20 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड को भी मार्च 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

 

दूसरा रिकॉर्ड - हरारे में टीम इंडिया मेंस टी20 इंटरनेशनल का अपना सबसे छोटा टारगेट चेज करने में असफल रही. इससे पहले साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वह 127 रन नहीं चेज कर सकते थे.

 

तीसरा रिकॉर्ड - इस हार से पहले भारत ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 12 जीत दर्ज की थी. यह सभी फॉर्मेट को मिलाकर में उनकी सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक थी. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2017 में भी ऐसा किया था. भारत ने आखिरी बार हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेली थी.

 

चौथा रिकॉर्ड - भारत ने टी20 इंटरनेशनल में इस हार से पहले लगातार 12 मैच जीते थे. इस फॉर्मेट में उनकी आखिरी हार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई थी.

 

पांचवा रिकॉर्ड - जिम्बाब्वे के खिलाफ 102 रन टीम इंडिया का मेंस क्रिकेट में रनचेज करते हुए दूसरा सबसे कम स्कोर है. साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 127 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत 76 रन पर ऑल आउट हो गया था.

 

छठा रिकॉर्ड - टी20 इंटरनेशनल में सिकंदर रजा 15 प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड के साथ सूर्यकुमार यादव के बराबर आ गए हैं. इस लिस्ट में 16 बार ऐसा करने वाले विराट कोहली टॉप पर हैं. 16 में से 6 प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड सिकंदर रजा ने बतौर कप्तान हासिल किए हैं.

 

सातवां रिकॉर्ड - पहले टी20 में 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. इनमें जिम्बाब्वे के 4 और भारत के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. दो पूर्ण सदस्यों के बीच पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैच यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले साल 2010 में पोर्ट-ऑफ-स्पेन में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच आठ बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे.

 

आठवां रिकॉर्ड - जिम्बाब्वे की पारी में क्लाइव मादंडे और टेंडाई चतारा के बीच दसवें विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हुई. मादंडे ने इस साझेदारी में 18 गेंदों पर 25 रन बनाए, जबकि चतारा नौ गेंद पर शून्य पर नाबाद रहे. 

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन...

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share