IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच के लिए खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. शुभमन गिल ने टीम इंडिया में एक बदलाव किया और खलील अहमद की जगह साई सुदर्शन को मौका दिया गया है. खलील ने टीम इंडिया में 1699 दिन बाद वापसी की थी और एक मैच के बाद ही वह फिर से बाहर हो गए.
ADVERTISEMENT
भारत को पहले मैच में मिली हार
हाल ही में टी20 फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया की बादशाहत का दमखम युवा खिलाड़ी बरकरार नहीं रख सके. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे के सामने 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल अपने डेब्यू मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके. जिसके बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी दमदार वापसी करना चाहेंगे.
भारत का पलड़ा भारी
वहीं भारत और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक कुल नौ टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने अभी तक छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि तीन टी20 मैचों में अभी तक जिम्बाब्वे जीत चुकी है.
टीम इंडिया की Playing XI :- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे की Playing XI :- वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चटारा
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT