टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. पहले चोट, फिर रोहित शर्मा के साथ टकराव की खबर, उसके बाद आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन और अंत में पन्ती नताशा के साथ उनकी तलाक की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया था. हालत यह थी कि वानखेड़े के मैदान पर उन्हें हूटिंग का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन इस दौरान उन्होंने आलोचकों को जवाब देने का प्लान भी बना लिया था. उनके साथी खिलाड़ी इशान किशन ने बताया कि हार्दिक ने कैसे अपने आप को शांत रखते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
पंड्या ने प्रदर्शन से दिया जवाब
आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पंड्या पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. फिर चैंपियन बनने के बाद जब वह वानखेड़े स्टेडियम में वापस पहुंचे तो उनकी हूटिंग करने वाले फैंस ‘हार्दिक…हार्दिक’ के नारे लगाने लगे थे. पंड्या को उनके बुरे वक्त में इशान किशन ने बड़े करीब से देखा था. उस वक्त की बातचीत के बारे में बताते हुए उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
मुझे लग रहा था कि वह यह सब विश्व कप के लिए बचाकर रख रहे हैं. मैं उनके शब्दों को कभी नहीं भूलूंगा. 'एक बार परफॉर्मेंस आ जाए फिर आज जो गालियां दे रहे हैं वह तालियां बजाएंगे.' जब मैं भी बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रहा था, तब उन्होंने मुझसे यही कहा था. उन्होंने कहा, 'लोगों को बात करने दो, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और अपने पसंदीदा खेल को 100 प्रतिशत देंगे.
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोट के बाद आईपीएल 2024 में वापसी की थी. कमबैक के बावजूद वह लगातार 4 ओवर की गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैच में 151 की स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट हासिल किए थे. फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का मैच विनिंग कैच पंड्या की गेंद पर ही पकड़ा था.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT