Sunil Gavaskar slammed critics of Jay Shah: टीम इंडिया की जीत के बाद दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनकी यह नाराजगी बीसीसीआई सचिव जय शाह के आलोचकों से है. सुनील गावस्कर का मानना है कि जय शाह ने अपने कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं. लेकिन फिर भी लोग राजनितिक कारणों से उन्हें इसका क्रेडिट नहीं देते. गावस्कर का मानना है कि शाह को गलत तरीके से निशाना बनाया गया है. क्योंकि वह भारत के गृह मंत्री के बेटे हैं. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उन्होंने जय शाह के आलोचकों को उनके काम के बारे में बताते हुए करारा जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT
क्यों नहीं देते जय शाह को क्रेडिट
जय शाह को साल 2019 में बीसीसीआई सचिव के रूप में चुना गया था. इससे पहले वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ भी जुड़े रहे थे. जय शाह के कार्यकाल में कई बड़े फैंसले लिए गए. इनमें पुरुष और महिला क्रिकेट के लिए समान वेतन और महिला प्रीमियर लीग शामिल हैं. यही वजह है कि सुनील गावस्कर ने उनके आलोचकों पर निशाना साधा है. भारतीय दिग्गज का मानना है कि राजनीतिक कारणों से जय शाह को उनके काम का क्रेडिट नहीं दिया जाता. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
देखिए, मुझे लगता है कि शासन की गुणवत्ता हमेशा ऐसी रही है कि उनका लक्ष्य भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा देना रहा है. कई लोग जय शाह की आलोचना करते हैं, उनके योगदान के बजाय उनके पिता की राजनीतिक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करते हैं. जय शाह ने जो हासिल किया है जैसे महिला प्रीमियर लीग लाना, महिला टीम के लिए पुरुषों की तरह समान वेतन सुनिश्चित करना, आईपीएल खिलाड़ियों की फीस में वृद्धि करना और प्रोत्साहनों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना यह सराहनीय है. दुर्भाग्य से, कुछ लोग राजनीतिक के कारण उन्हें क्रेडिट देने से इनकार करते, उनका कहना है कि यह काम विशेषज्ञों का है.
बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. यह खिताब भारतीय टीम ने 17 साल बाद हासिल किया है. इस जीत के बाद बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया था. टीम इंडिया की वापसी के बाद बोर्ड ने वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह के जरिए खिलाड़ियों को यह इनामी राशि दी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT