IPL Auction 2024: 20.50 करोड़ रुपए में बिके पैट कमिंस तो लोगों ने बनाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक, कहा- ये तो अकेले खरीद लेगा, मीम्स की आई बाढ़

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में अपनी टीम के भीतर लिया.

Profile

SportsTak

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

Highlights:

पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

कमिंस को 20.50 करोड़ में इस फ्रेंचाइजी ने लिया

कमिंस ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 जीता चुके हैं

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मंगलवार को आईपीएल 2024 मिनी नीलामी (IPL 2024 Auction) में नया इतिहास बना दिया. ऑस्ट्रेलिया का कप्तान आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 20.50 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. सैम करन के बाद वो आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 20 करोड़ रुपए का मार्क पार किया है. पिछले सीजन में सैम करन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले इस खिलाड़ी के लिए 2 करोड़ रुपए से नीलामी की बोली लगाई थी.

 

हैदराबाद ने मारी बाजी


इसके बाद पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की एंट्री हुई. 4.60 करोड़ रुपए के बाद मुंबई इंडियंस की टीम नीलामी से हट गई और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एंट्री हुई. 7.60 करोड़ रुपए के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी बोली खत्म कर दी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर हुई लेकिन अंत में हैदराबाद की जीत हुई और कमिंस ने सबसे ज्यादा रकम पाई. हालांकि कुछ समय के भीतर ही उनका ये रिकॉर्ड उन्हीं की टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तोड़ दिया. मिचेल को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए में अपना बनाया और इसके बाद ये गेंदबाज आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बना.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बता दें कि साल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. फैंस को भी उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पैट कमिंस पर हैदराबाद की टीम ने इतने ज्यादा पैसे बरसाए. एक फैन ने पाकिस्तान सुपर लीग को ट्रोल करते हुए लिखा कि ये खिलाड़ी इतने पैसों में पीएसएल खरीद सकता है. वहीं एक और फैन ने लिखा कि कमिंस अपनी खुद की टी20 लीग शुरू कर सकते हैं.

 

कमिंस आखिरी बार जब आईपीएल में खेले तब कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. उनके नाम आईपीएल में अभी तक 42 मैच हैं जिनमें 45 विकेट हैं और 379 रन हैं. उनके नाम आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत की टीम में आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा

IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्‍थान रॉयल्‍स का पूरा स्क्वॉड

IPL 2024 Auction Live : वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को हराने वाले ट्रेविस हेड पर पैसों की बारिश, 6.80 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share