बड़ी खबर: सुपरस्टार भारतीय तेज गेंदबाज IPL 2024 से बाहर, ब्रिटेन में कराएगा सर्जरी, 3 महीने से था परेशान

मोहम्मद शमी चोट की वजह से आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए थे. उन्हें सर्जरी के लिए विदेश जाना है. इससे उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना भी मुश्किल लग रहा.

Profile

Shakti Shekhawat

मोहम्मद शमी (दाएं से तीसरे) ने वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लिए थे.

मोहम्मद शमी (दाएं से तीसरे) ने वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लिए थे.

Highlights:

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं.

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए. वे बाएं पैर के टखने की चोट से परेशान हैं. मोहम्मद शमी को सर्जरी करानी होगी. इसके लिए उन्हें ब्रिटेन जाना होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. पहले उनकी एड़ी में चोट बताई जा रही थी. वे चोट के चलते साउथ अफ्रीका पर नहीं जा पाए थे. इसके बाद भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे. अब आईपीएल 2024 में भी वे नज़र नहीं आएंगे. यहां पर वे गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे. गुजरात के लिए शमी का न होना बड़ा नुकसान है. वे पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 17 मैच में 28 शिकार किए थे. इस खेल ने गुजरात को लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था.
 

शमी पर बीसीसीआई सूत्रों ने क्या कहा

 

पीटीआई ने लिखा है, 'मोहम्मद शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में लंदन में थे. वहां उन्होंने स्पेशल इंजेक्शन लिए और उन्हें बताया गया कि तीन सप्ताह बाद वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और इसके बाद आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन इंजेक्शन ने काम नहीं किया और अब केवल सर्जरी का विकल्प ही बचता है. वह जल्द ही सर्जरी के लिए लंदन जाएगा. आईपीएल की संभावना नहीं लगती.' इसके चलते शमी का जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाना भी मुश्किल है.

 

 

मोहम्मद शमी की वापसी कब होगी?

 

शमी की वापसी का समय अभी तय नहीं है. माना जा रहा है कि उनका सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेल पाना मुश्किल होगा. इन दो सीरीज में भारत कुल पांच टेस्ट खेलेगा. उनकी वापसी नवंबर-जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से हो सकती है. इस दौरे पर पांच टेस्ट होने हैं.

 

 

शमी को वर्ल्ड कप 2023 में हो रही थी दिक्कत

 

शमी वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने सात मैच में 10.70 की औसत से 24 विकेट लिए थे. उन्हें टूर्नामेंट में पहले तीन मैचों में तो खेलने का मौका तक नहीं मिला था. बताया जाता है कि उन्हें टूर्नामेंट के दौरान ही चोट लगी गई थी लेकिन वे इंजेक्शन लेकर खेलते रहे. शमी को हाल ही में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है. उन्होंने भारत के लिए 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट लिए हैं. वे 2013 से टीम इंडिया का हिस्सा हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें

Ranchi Test की पिच ने बेन स्टोक्स के उड़ाए होश, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले बोले- जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा
WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग की इनामी राशि से लेकर किस देश के हैं सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर्स, यहां पढ़ें वो हर एक बात, जो आप जानना चाहते हैं
IND vs ENG: इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव, बड़बोले बयान देने वाले खिलाड़ियों को निकाला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share