स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया है. पिछले महीने दोनों फ्रेंचाइजी के बीच ये डील हुई थी. 30 साल के क्रिकेटर को अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान साइन किया था और अपनी टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन हार्दिक ने 2 साल तक फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभालने के बाद अब मुंबई इंडियंस में वापसी कर ली है. ये सबकुछ आईपीएल मिनी नीलामी से कुछ दिन पहले हुआ था.
ADVERTISEMENT
मुंबई इंडियंस ने पंड्या की डील के लिए गुजरात के साथ कैश ट्रेड किया था. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अब बड़ा खुलासा हुआ है. हार्दिक पंड्या की डील से गुजरात को बड़ा फायदा पहुंचा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई इंडियंस ने इस ट्रेड के लिए गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपए नहीं बल्कि 100 करोड़ रुपए दिए थे.
गुजरात को मिले 100 करोड़ रुपए
रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों ही फ्रेंचाइजियों के अलग अलग टारगेट और गोल हैं. सीवीसी कैपिटल एक इंवेस्टमेंट कंपनी है और इसके 40 मैनेजिंग पार्टनर्स हैं. जबकि मुंबई इंडियंस एक बिजनेस फैमिली है और देश के सबसे अमीर घरानों में से एक है. मुंबई इंडियंस न सिर्फ फायदे के बारे में सोचती है बल्कि फ्रेंचाइजी के फैसले भी काफी अहम और बड़े होते हैं. और इन्हीं में से हार्दिक पंड्या का फैसला भी शामिल है. क्योंकि आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी खिलाड़ी के ट्रेड के लिए कोई फ्रेंचाइजी इतने रुपए लुटा रही है. हार्दिक पंड्या जैसे ही मुंबई इंडियंस की टीम के भीतर आए फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें कप्तान बना दिया.
गुजरात के साथ हार्दिक का रिकॉर्ड
हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस की किस्मत पलट दी. हार्दिक पंड्या जब टीम के कप्तान बने तो पहले ही सीजन में उन्होंने फ्रेंचाइजी को चैंपियन बना दिया. इसके बाद साल 2023 में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची. पंड्या अपनी टीम को लगातार दो फाइनल तक लेकर गए जो किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी बात है. इसके अलावा साल 2022 में वो गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और फाइनल में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला. हार्दिक ने टाइटंस के लिए कुल 21 मैच खेले. इसमें उन्होंने 833 रन बनाए और 11 विकेट लिए.