Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 खिताब पर कब्जा कर लिया है. टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई में खेला गया. हैदराबाद की टीम गेंद और बल्ले दोनों से फेल रही. टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन कुछ समय के भीतर ही ये फैसला गलत साबित हुआ.
ADVERTISEMENT
टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. अभिषेक शर्मा ने 2 रन और टीम के ओपनर ट्रेविस हेड बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद पिछले कुछ मैचों से धांसू खेल दिखा रहे अभिषेक त्रिपाठी भी फेल रहे और पावरप्ले में ही 9 रन बनाकर आउट हो गए. 6 ओवरों में हैदराबाद ने की टीम ने 3 विकेट गंवा 41 रन बना लिए थे.
इसके बाद शहबाज अहमद ने 8 रन, अब्दुल समद ने 4 रन और हेनरी क्लासेन 16 रन बनाकर आउट हो गए. पैट कमिंस ने हालांकि कप्तानी पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. लेकिन एडन मार्करम ने 20 रन और तीन चौके लगाए. इस तरह हैदराबाद की टीम 113 रन पर ढेर हो गई. कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और 19 रन दिए. वहीं केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए.
जीत के बाद
जीत के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमने टीम से और हर शख्स से इसी चीज की डिमांड की थी. हर खिलाड़ी ने सही समय पर अपना दम दिखाया. हम इसका इंतजार काफी लंब समय से कर रहे थए. मेरे पास अभी शब्द नहीं हैं. हमने पहले मैच से ही खुद को साबित किया है. हमने खुद से सबकुछ डिमांड किया था और जैसा भी वक्त था हमने एक दूसरे का साथ दिया था. हैदराबाद की टीम ने शानदार खेल दिखाया. हम खुशकिस्मत थे कि हमने पहले गेंदबाजी की और ये फैसला हमारे पक्ष में गया.
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 113 रन ठोके. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10.3 ओवरों में ही 2 विकेट गंवा 114 रन ठोक दिए. केकेआर की टीम ने अंत में 8 विकेट और 57 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT