KKR के IPL चैंपियन बनते ही RCB और विराट कोहली पर CSK के अंबाती रायुडू ने साधा निशाना, कहा - सिर्फ ऑरेंज कैप आपको...VIDEO

Ambati Rayudu on RCB : आईपीएल 2024 सीजन का खिताब जैसे ही केकेआर ने जीता उसके बाद चेन्नई के पूर्व खिलाफी अंबाती रायुडू ने आरसीबी और विराट कोहली पर साधा निशाना.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

KKR vs SRH फाइनल के बाद शो के दौरान अंबाती रायुडू और दूसरी तरफ ऑरेंज कैप पहने विराट कोहली

KKR vs SRH फाइनल के बाद शो के दौरान अंबाती रायुडू और दूसरी तरफ ऑरेंज कैप पहने विराट कोहली

Story Highlights:

Ambati Rayudu on Virat Kohli : केकेआर बनी चैंपियन तो अंबाती रायुडू को आरसीबी आई याद

Ambati Rayudu on Virat Kohli : अंबाती रायुडू ने आरसीबी और विराट कोहली पर साधा निशाना

Ambati Rayudu on Virat Kohli : श्रेयस अय्यर की कप्तानी और मास्टरमाइंड गौतम गंभीर की मेंटोरशिप से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 सीजन के खिताब पर आसानी से कब्जा जमाया. जबकि गौतम गंभीर के डगआउट में रहते हुए केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया. इससे पहले साल 2012 और साल 2014 में केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था. ऐसे में केकेआर की जीत के बाद से चारों तरफ उनकी टीम की चर्चा हो रही है. जिस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद इस लीग से संन्यास लेने वाले अंबाती रायुडू ने इशारों-इशारों में आरसीबी और उनके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर निशाना साधा.


अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?

 

दरअसल, केकेआर की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान रायुडू ने कहा,

 

केकेआर की जीत में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क का अहम योगदान रहा. इसी तरह से टीमें आईपीएल का खिताब जीतती हैं और ऐसा हम पिछले कई सालों से देखते हैं. सिर्फ ऑरेंज कैप ही नहीं आपको आईपीएल का खिताब दिलाती है बल्कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही ट्रॉफी दिलाता है.

 

 


आरसीबी के पीछे पड़े रायुडू 


अंबाती रायुडू ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन जबसे आरसीबी ने लीग स्टेज के अंतिम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर किया. तबसे वह आरसीबी पर कई बार निशाना साध चुके हैं. उनकी ऑरेंज कैप वाली बात को इसलिए विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है. जबकि उनकी टीम आरसीबी एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई थी. कोहली के नाम 15 मैचों में इस सीजन 61.75 की दमदार औसत से 741 रन रहे. जबकि उनके बाद दूसरे स्थान पर 14 मैचों में 583 रन के साथ चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी पीछे रहे. यही कारण है कि रायुडू का ऑरेंज कैप वाला बयान फैंस कोहली से जोड़कर देख रहे हैं और उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Prize money : केकेआर की टीम बनी IPL चैंपियन तो BCCI ने बरसाए करोड़ों, जानिए गंभीर की टीम को कितनी मिली रकम?

KKR Celebration : IPL चैंपियन बनने के बाद होटल में सुनील नरेन के जन्मदिन का कटा केक और खुली शैंपेन, KKR के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न, Video हुआ वायरल

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद सुनील नरेन का बड़ा बयान, कहा- गौतम गंभीर ने एक सलाह दी थी और मैंने बस वैसा ही किया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share