Daryl Mitchell, CSK : आईपीएल 2024 सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को तीन साल बाद हराकर प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है. लेकिन इस मैच के दौरान ही चेन्नई सुपर किंग्स के एक बल्लेबाज डैरिल मिचेल जब धमर्शाला के मैदान में प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी एक शॉट से उन्होंने स्टैंड्स में बैठे फैन का आई-फोन तोड़ दिया. जिसके बाद मिचेल ने फैन के निराश होने पर ख़ास गिफ्ट दिया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो चला है.
ADVERTISEMENT
मिचेल ने क्या किया ?
दरअसल, रविवार यानि पांच मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच धर्मशाला के मैदान में खेला गया. इस मैच के शुरू होने से पहले चेन्नई के बल्लेबाज डैरिल मिचेल बाउंड्री लाइन के पास बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. उस वक्त फैंस उनका वीडियो बना रहे थे और सभी इन्जॉय कर रहे थे. लेकिन इसी बीच अचानक से मिचेल ने एक शॉट खेला जिससे गेंद नेट के सीधे एक फैन के लगी और बाद में पता चला कि फैन का महंगा आई-फोन टूट गया.
मिचेल ने क्या गिफ्ट दिया ?
हालांकि यह घटना इतनी गंभीर नहीं थी. फैन को मामूली चोट आई थी और वह कुछ देर बाद फिर से खड़ा हो गया. मिचेल ने बाद में चोटिल फैन से मुलाकात करते हुए उसका दिल जीतने के लिए अपना साइन किया हुआ ग्लव्स उन्हें गिफ्ट कर दिया.
चेन्नई के लिए क्या है प्लेऑफ का रास्ता?
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में नाम लगभग सुनिश्चित हो चुका है. इस सीजन चेन्नई 12 अंकों साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं. चेन्नई ने अब तक 11 में से छह मैच जीते हैं और पांच हारे. आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए चेन्नई को बाकी तीन मैचों में कम से कम दो मैच जीतने जरूरी हैं. जबकि मिचेल की बात करें तो अभी तक वह सीएसके के लिए 10 मैच में 134 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
David Warner : क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने के बाद क्या भारत में रहना चाहते हैं डेविड वॉर्नर? कहा - जब मैं खेलना बंद करूंगा तो...
India T20 WC Jersey: यहां से खरीद सकते हैं टीम इंडिया की नई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी, चुकाने होंगे इतने हजार रुपए