CSK vs GT: शिवम दुबे-रचिन रवींद्र और पेसर्स के आगे गुजरात टाइटंस का निकला दम, चेन्नई सुपर किंग्स की 63 रन से धमाकेदार जीत

CSK vs GT IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में अपने पहले दो मुकाबले जीत चुकी है. आरसीबी को हराने के बाद उसने गुजरात टाइटंस को भी पीट दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर्स के आगे गुजरात टाइटंस ने घुटने टेक दिए.

चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर्स के आगे गुजरात टाइटंस ने घुटने टेक दिए.

Highlights:

CSK vs GT IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाया.

CSK vs GT IPL 2024: गुजरात टाइटंस पीछा करते हुए रन ही बना सकी.

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का विजयी रथ जारी है. उसने अपने दूसरे मुकाबले में आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस को 63 रन से मात दी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से साई सुदर्शन (37) ने सर्वाधिक रन बनाए लेकिन 200 प्लस का लक्ष्य हासिल करने के लिए बड़ी पारियां चाहिए होती हैं जो गुजरात की तरफ से नहीं हो सका. चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की. सभी आठ विकेट उन्होंने ही लिए. दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान को दो-दो तो डेरिल मिचेल व मथीशा पथिराना को एक-एक कामयाबी मिली. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने छह विकेट पर 206 का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से शिवम दुबे 51 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने भी 46-46 की जबरदस्त पारियां खेलीं.

 

CSK vs GT IPL 2024 Scorecard

 

सीएसके की आतिशी ओपनिंग


टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर चेन्नई ने एक बार फिर से आतिशी आगाज किया. रचिन और गायकवाड़ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. कीवी बल्लेबाज ने आतिशी खेल दिखाया और लगातार दूसरे मुकाबले में 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने उमेश यादव को छक्के जड़े. वे 20 गेंद में छह चौकों व तीन छक्कों से सजी पारी खेलकर राशिद की गेंद पर स्टंप हो गए. गायकवाड़ को मैच की पांचवीं गेंद पर जीवनदान मिला जब अजमतुल्लाह ओमरजई की गेंद पर स्लिप में साई किशोर ने कैच टपका किया. इसका फायदा उठाकर सीएसके के कप्तान ने 46 रन की पारी खेली. वे स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. उनकी पारी में पांच चौके व एक छक्का शामिल रहा. अजिंक्य रहाणे का बल्ला आज नहीं चला. वे 12 रन बनाने के बाद साई किशोर की गेंद पर स्टंप हुए.

 

 

दुबे का पचासा


दुबे ने छक्के के साथ खाता खोला और साई किशोर की गेंदों को लगातार दो बार बाहर भेजा. इसके बाद राशिद को भी उन्होंने छक्का लगाया. उन्होंने जॉनसन की पेस को भी नहीं बख्शा और 15वें ओवर में चौका और छक्का लगाकर सीएसके का स्कोर 150 के पार कर दिया. इसके बाद मोहित शर्मा को छक्का लगाया और 22 गेंद में अपनी सातवीं आईपीएल फिफ्टी पूरी की. वे 19वें ओवर में राशिद का शिकार बने. उनके और मिचेल के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी हुई जो 41 गेंद में आई.

 

 

रिजवी का धमाकेदार आगाज

 

पहली बार आईपीएल खेल रहे समीर रिजवी ने छक्के से खाता खोला. फिर राशिद के स्पैल की आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाकर ओवर से कुल 15 रन बटोरे. वे छह गेंद में 14 रन बनाकर मोहित के शिकार बने. लेकिन रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर टीम को 200 के पार कर दिया. गुजरात की ओर से राशिद ने दो विकेट लिए लेकिन उनके चार ओवर में 49 रन गए.

 

 

गुजरात के बल्लेबाज नहीं कर सके मुकाबला


लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की पारी को दीपक चाहर ने तीसरे ओवर से बेपटरी कर दिया. उन्होंने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू किया. गिल ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन वे आठ रन बनाकर लौट गए. साहा ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन वे रंग में नहीं दिखे. चाहर की एक गेंद उनके सिर पर लगी और इसके बाद वे तुषार देशपांडे को कैच दे बैठे. साहा ने 17 गेंद में चार चौकों से 21 रन बनाए. विजय शंकर एक छक्का लगाने के बाद डेरिल मिचेल का शिकार बने. धोनी ने डाइव लगाते हुए उनका जबरदस्त कैच लपका. इस तरह 55 पर गुजरात के तीन विकेट गिर गए.

 

 

चेन्नई की तरफ से कमाल की फील्डिंग


डेविड मिलर से गुजरात को चमत्कार की उम्मीद थी. उन्होंने तीन चौकों से 21 रन बना लिए थे. लेकिन देशपांडे की गेंद पर रहाणे ने हवा में छलांग लगाकर कमाल का कैच पकड़ा. कुछ देर बाद एक छोर थामकर खेल रहे साई सुदर्शन का सब्र भी जवाब दे गया. वे 31 गेंद में 37 रन बनाने के बाद मथीसा पथिराना की गेंद पर समीर रिजवी को कैच दे बैठे. ओमरजई केवल 11 रन बना सके और देशपांडे के दूसरे शिकार बने. राशिद खान एक रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए. राहुल तेवतिया के पास भी सीएसके की बॉलिंग का कोई जवाब नहीं था. वे छह रन बनाने के बाद मुस्तफिजुर के दूसरे शिकार बने. उनका कैच रचिन ने लिया.

 

ये भी पढे़ं
Exclusive: मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को जोर का झटका, सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, इस मैच से भी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटर रेप के मामले में फंसा, महिला ने लगाया कार में जबरदस्ती का आरोप

Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, श्रीलंका में 19 जुलाई से होगा आगाज, भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, इस दिन होगी टक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share