चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में एक बार फिर आमने सामने है. दोनों ने अपना पिछला मुकाबला भी एक दूसरे के खिलाफ ही लखनऊ में खेला था, जहां लखनऊ ने जीत हासिल की थी. इस बार दोनों की टक्कर चेन्नई में है. जहां एमएस धोनी से सजी टीम का पलड़ा भारी है. टॉस लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में रहा. कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल का कहना है कि ड्यू के चलते पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं चेन्नई की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. रचिन रवींद्र की जगह डेरेल मिचेल को मौका दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की Playing XI :- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डैरेल मिचले, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
लखनऊ सुपर जायंट्स की Playing XI :- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
राहुल ने टॉस के वक्त कहा-
ड्यू का मुकाबले में अहम रोल होगा. विकेट थोड़ा स्लो है और उम्मीद है कि हम उनके बल्लेबाजों पर दबाव सकते हैं. हम तीनों फैक्टर में अच्छा खेले, मगर हमने लखनऊ में रिजल्ट को छोड़ दिया है.
ड्यू की अहम भूमिका
वहीं चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने 7वां टॉस गंवा दिया. उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है. बाद में ड्यू होगा, मगर नहीं जानते कि विकेट आपको कितना हैरान करेगा. लखनऊ ने चेन्नई को पिछले मुकाबले में अपने घर में 8 विकेट से मात दी थी, मगर चेन्नई में उसके लिए उस प्रदर्शन को दोहराना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :-