CSK vs RCB: दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी के तुरंत बाद RCB की कर दी थी हार की भविष्यवाणी, कह दिया था- 'इस मामले में दम लगा देना'

CSK vs RCB: दिनेश कार्तिक ने पहली पारी खत्म होने के बाद साफ कह दिया था कि टीम को गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा करना होगा. वरना टीम हार जाएगी. और अंत में यही हुआ.

Profile

Neeraj Singh

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान अनुज रावत की तारीफ करते दिनेश कार्तिक

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान अनुज रावत की तारीफ करते दिनेश कार्तिक

Highlights:

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को पहले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया

CSK vs RCB: कार्तिक ने पहली पारी के बाद कह दिया था कि टीम को फील्डिंग और गेंदबाजी में कमाल दिखाना होगा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी के दौरान थोड़ा जंग खाए जैसा महसूस हुआ. बता दें कि इस बल्लेबाज ने अनुज रावत के साथ मिलकर 95 रन की साझेदारी की. लेकिन इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 6 विकेट से हार मिली. कार्तिक और रावत की पारी की बदौलत ही आरसीबी की टीम 6 विकेट गंवाकर 173 रन बनाने में कामयाब रही. कार्तिक ने पहली पारी खत्म होने के बाद रावत की तारीफ की और उन्होंने अपनी बललेबाजी को लेकर भी बात कही.

 

कार्तिक ने टीम को चेता दिया था


कार्तिक ने आरसीबी की पहली पारी खत्म होने के बाद कहा कि, मुझे जंग खाए जैसा महसूस हुआ. और ये आखिरी ओवर तक था. मैं अपनी फॉर्म की तलाश कर रहा था. मैं कुछ भी आसानी से नहीं कर पा रहा था. मैं काफी कोशिश कर रहा था. हम दबाव में थे लेकिन युवा अनुज के साथ साझेदारी सही रही. ये काफी अच्छी पिच हैऔर बल्लेबाजी के लिए सही है. हमारा स्कोर अच्छा है. लेकिन हमारे खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी होगी और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाना होगा.

 

गेंदबाजी और फील्डिंग में फेल रही आरसीबी


कार्तिक ने आरसीबी की पहली पारी खत्म होने के बाद ही हार की भविष्यवाणी कर दी थी. कार्तिक ने पूरी टीम को चेता दिया था कि अगर गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं हुई तो टीम को अंत में हार मिलेगी और मैच के अंत में कुछ ऐसा ही हुआ. इतने सारे रन बनाने के बावजूद भी आरसीबी के गेंदबाज लक्ष्य नहीं बचा पाए. और फील्डिंग में टीम ने काफी गलतियां की.

 

कार्तिक ने आरसीबी की पारी को लेकर कहा कि हमने मिडिल ऑर्डर में कुछ विकेट गंवाए जिससे हमें नुकसान हुआ. अगर हम कुछ छक्के कनेक्ट करते तो हम यहां अंतर पैदा कर सकते थे. 182-183 रन थोड़ा और अच्छा होता. लेकिन हमें फील्डिंग अच्छे से करनी होगी. हमें पता है हमारी ताकत क्या है.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी की बात करें तो टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने टीम को शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 41 रन दिए. लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लेकर पूरा खेल पलट दिया. वहीं रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. कैमरन ग्रीन ने भी 18 रन बनाए. हालांकि अंत में अनुज रावत ने 25 गेंद पर 48 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर 38 रन ठोक टीम के स्कोर को 173 रन तक पहुंचा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर ने 1 विकेट लिए. वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड का T20 World Cup 2024 जीतने को बड़ा दांव, इस धुरंधर ऑलराउंडर को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल, पोलार्ड के साथ करेगा काम

CSK vs RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, इन रिकॉर्ड्स पर लगाई मुहर
CSK vs RCB: 42 साल की उम्र में भी धोनी की फुर्ती में नहीं आई है कोई कमी, विकेट के पीछे लगाई छलांग, कप्तान गायकवाड़ ने भी बजाई ताली, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share