दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने गुजरात को इस सीजन में लगातार दूसरी बार हरा दिया है. दिल्ली के लिए प्लेऑफ्स के लिहाज से ये जीत बेहद अहम थी. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट गंवा 224 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 220 रन ही बनाए. दिल्ली की तरफ से जीत के हीरो ऋषभ पंत रहे. वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल फेल रहे. ऐसे में हार के बाद शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया और मैदान से लेकर अपने बल्लेबाजों को कोसा.
ADVERTISEMENT
इतने बड़े रन चेज में प्लानिंग काम नहीं आती
हार के बाद शुभमन गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला, अंत में हारना निराशाजनक है, लेकिन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया. अंत तक सभी ने संघर्ष किया और हमने कभी नहीं सोचा कि हम किसी भी समय खेल से बाहर हो जाएंगे. जब आप 224 रनों का पीछा कर रहे हों तो योजनाओं के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है, बस बाहर जाओ और रन बनाओ.
सेट बल्लेबाजों की जरूरत होती है
गिल ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इम्पैक्ट डालने वाले खिलाड़ी की कुछ भूमिका होती है. जब आप एक्स्ट्रा विकेट गंवा देते हैं तो खिलाड़ियों के पास तभी भी रन बनाने का शानदार मौका होता है. इन बल्लेबाजों के पास अंत तक क्रीज पर रहकर बड़े शॉट्स खेलने का मौका होता है. एक समय हमने सोचा था कि हम उन्हें 200-210 तक रोक पाएंगे, लेकिन हमने आखिरी 2-3 ओवरों में कुछ अतिरिक्त रन दिए. लेकिन यह एक छोटा सा मैदान है, जब हम पीछा करने निकले तो हमने इसी बारे में बात की.
गिल ने बताया कि अगर मैच में एक सेट बल्लेबाज या फिनिशर है तो आप आसानी से प्लान बना सकते हो. अगर विकेट में कुछ होता है तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन इस तरह की पिचों पर आपको अपने प्लान परफेक्ट तरीके से उतारने होते हैं. चाहे यॉर्कर हो या अलग अलग गेंदें.
मैच की बात करें तो कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में नाबाद 88 रन और अक्षर पटेल ने 66 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर की समाप्त के बाद आठ विकेट पर 220 रन ही बना सकी. डेविड मिलर ने 23 गेंद में 55 रन और साई सुदर्शन ने 39 गेंद में 65 रन की पारी खेली. यह गुजरात की दिल्ली के खिलाफ लगातार दूसरी हार है. इससे पहले अहमदाबाद में भी दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT