DC vs SRH: ट्रेविस हेड के छक्के- चौकों की बरसात से दहल उठी दिल्ली, 16 गेंद में ठोकी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

Fastest Fifty Travis Head:: ट्रेविस हेड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 सीजन का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया है. हेड ने 16 गेंद पर ये कमाल किया.

Profile

Neeraj Singh

सबसे तेज फिफ्टी ठोकने के बाद हवा में बल्ला उठाते ट्रेविस हेड

सबसे तेज फिफ्टी ठोकने के बाद हवा में बल्ला उठाते ट्रेविस हेड

Highlights:

Fastest Fifty Travis Head: ट्रेविस हेड ने सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया

Fastest Fifty Travis Head:: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 16 गेंद पर फिफ्टी ठोकी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर जैसे ही फील्डिंग का फैसला लिया एक्सपर्ट ये कहने लगे कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले में 300 से ज्यादा का स्कोर ठोक देगी. हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाजों ने इसी तरह टीम को शुरुआत दी और 2.4 ओवरों में ही 50 रन ठोक दिए. इस दौरान हैदराबाद के जिस बल्लेबाज ने दिल्ली के गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया वो ट्रेवस हेड थे. हेड ने इस दौरान 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक ठोका. ये अर्धशतक आईपीएल 2024 सीजन का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक था. हेड से पहले अभिषेक शर्मा ने ये कमाल किया था. इस बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिफ्टी ठोकी थी. 

 

 

रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

 

SRH के लिए सबसे तेज आईपीएल अर्द्धशतक


16 गेंद - अभिषेक शर्मा बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
16 गेंद - ट्रेविस हेड बनाम दिल्ली, दिल्ली, आज*
18 गेंद - ट्रेविस हेड बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
20 गेंद - डेविड वार्नर बनाम चेन्नई, हैदराबाद, 2015
20 गेंद - डेविड वार्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017

 

आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी


6 - डेविड वार्नर
3 - क्रिस गेल
3 - सुनील नरेन
3 - ट्रेविस हेड*

 

आईपीएल में टीम ओवरों के हिसाब से सबसे तेज अर्धशतक


2.5 - यशस्वी जयसवाल बनाम केकेआर, 2023
2.5 - केएल राहुल बनाम दिल्ली, 2018
3.0 - ट्रेविस हेड बनाम दिल्ली, 2024*

 

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज टीम शतक (ओवरों के हिसाब से)


5 ओवर - SRH बनाम DC, दिल्ली, आज*
6 ओवर - सीएसके बनाम पंजाब, मुंबई 2014
6 ओवर - केकेआर बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017
6.5 ओवर - सीएसके बनाम मुंबई, मुंबई 2015
7 ओवर - SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024

 

बता दें कि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर दिल्ली के खिलाफ 5 ओवरों में ही 100 रन बना दिए. इस तरह दोनों ने मिलकर आईपीएल का सबसे तेज पावरप्ले स्कोर बना दिया. हैदराबाद ने बिना किसी विकेट गंवाए पावरप्ले में 125 रन ठोक दिए. इसके अलावा ये स्कोर हैदराबाद के लिए भी पावरप्ले का सबसे तेज स्कोर था. हैदराबाद की टीम ने 26 गेंद पर ही 84 रन ठोक दिए. 

 

हैदराबाद की टीम ने बिना किसी नुकसान के 125 रन बना दिए थे. इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत कुलदीप यादव को अटैक पर लेकर आए और कुलदीप ने आते ही कमाल कर दिया. कुलदीप यादव ने 6.2 ओवरों में अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेज दिया. अभिषेक 12 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के लगा 46 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर से ट्रेविस हेड तेजी से खेल रहे थे और शतक के करीब पहुंच रहे थे. लेकिन हेड 9 ओवर पूरा होते ही कुलदीप ने पवेलियन भेज दिया. हेड का कैच ट्रिस्टन स्टब्स ने लिया. हेड ने 32 गेंद पर 89 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. जब हेड आउट हुए तब तक टीम 154 रन बना चुकी थी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: गौतम गंभीर से उलझे विराट कोहली! KKR- RCB मुकाबले से ठीक पहले दोनों के बीच गहरी बातचीत का VIDEO वायरल

मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर और इशान किशन को दी सजा, राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले की ये गलती, Video हुआ वायरल

IPL 2024: सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2022 से पहले क्यों कर दिया रिलीज, पूर्व क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share