Virat Kohli: गौतम गंभीर ने कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैक्सवेल जो कर सकता है वो को कोहली नहीं कर सकते

Gambhir On Virat: गौतम गंभीर ने विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी को लेकर कहा है कि हर किसी का अपना खेलने का तरीका होता है. विराट सही खेल रहे हैं. उनपर सवाल उठाना गलत है.

Profile

Neeraj Singh

एक दूसरे संग गले मिलते विराट कोहली और गौतम गंभीर

एक दूसरे संग गले मिलते विराट कोहली और गौतम गंभीर

Highlights:

Gambhir On Virat: गौतम गंभीर ने विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया है

Gambhir On Virat: गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ग्लेन मैक्सवेल या फिर मैक्सवेल कोहली नहीं बन सकते

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर आखिरकार अपनी बात रखी है. पिछले कुछ मैचों से विराट कोहली की स्ट्राइक रेट और उनकी धीमी बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कई तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर विराट कोहली इतनी ही धीमी पारी खेलते रहे तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नुकसान हो सकता है. विराट कोहली को वर्तमान में सबसे बड़ा बल्लेबाज कहा जाता है. लेकिन इस बीच गौतम गंभीर ने अब विराट कोहली को लेकर अहम बयान दिया है और उनकी स्ट्राइक रेट पर अपनी बात रखी है.

 

विराट कोहली मैक्सवेल नहीं बन सकते


गौतम गंभीर ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर कहा कि हर खिलाड़ी का अपना खेलने का तरीका अलग होता है. जो मैक्सवेल कर सकता है वो कोहली नहीं कर सकते. वहीं जो कोहली कर सकते हैं वो मैक्सवेल नहीं कर सकते.  आपको अपनी प्लेइंग 11 में अलग अलग तरह के बल्लेबाजों को रखना होगा. आप अगर पहले नंबर से लेकर 8वें नंबर तक आक्रामक बल्लेबाज रख सकते हैं तो आपकी टीम या तो 300 से ज्यादा रन बना देगी फिर 30 से पहले आउट हो जाएगी.

 

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, जब आप जीतते हैं तो 100 की स्ट्राइक रेट भी अच्छी होती है. लेकिन जब हारते हैं तो 180 की स्ट्राइक रेट को लेकर भी कोई बात नहीं करता. यही सच्चाई है. स्ट्राइक रेट कंडीशन, विरोधी टीम, वेन्यू और मैच की स्थिति को देखकर बदलता रहता है.

 

गावस्कर ने भी उठाए थे सवाल


बता दें कि कुछ दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे. विराट इस दौरान हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे. गावस्कर ने कहा था कि ये सिर्फ सिंगल्स की हैं. आगे दिनेश कार्तिक भी आने वाले हैं. इसके बाद महिपाल लोमरोर आएंगे. आपको यहां रिस्क लेना होगा. पाटीदार को देखिए वो पहले ही एक ओवर में तीन छक्के लगा चुके हैं. अगर वो चाहें तो वो भी सिंगल या फिर स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं. लेकिन उनके पास मौका है और वो साबित कर रहे हैं. बता दें कि इस पारी में कोहली ने 37 गेंद पर अर्धशतक ठोका था. आईपीएल 2024 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 9 मैचों में 145.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 430 रन बना लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

LSG vs RR : 9 में 8 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के बावजूद अभी तक क्यों नहीं हुई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा मामला

Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल की मुराद हुई पूरी, पिता के सामने फिफ्टी जड़कर किया सैल्यूट, जीत के बाद परिवार से की ख़ास मुलाकात, दिल जीत लेगा ये Video
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share