आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर चेपॉक में है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता ने इस सीजन तीनों मैच जीते हैं और वह टॉप-2 टीमों में शामिल है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई ने पहले दो मैच जीते लेकिन घर से बाहर निकलकर उसे लगातार दो हार मिली. ऐसे में में सीएसके फिर से जीत की राह पकड़ना चाहेगा. लेकिन केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने इस टीम को चैलेंज किया है. उनका कहना है कि एमएस धोनी के होते चेन्नई काफी मजबूत है और उसे हराना मुश्किल है लेकिन उनके पास भी बॉलर हैं. गंभीर इसी सीजन से केकेआर के सैटअप का फिर से हिस्सा बने हैं.
ADVERTISEMENT
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि चेन्नई उन टीमों में से है जिनके खिलाफ आखिरी रन बनने से पहले जीत नहीं मानी जा सकती है. वे किसी भी मौके पर बाजी पलट सकते हैं. उन्होंने माना कि धोनी के पास गजब का रणनीतिक दिमाग है. गंभीर ने कहा,
एमएस रणनीतिक रूप से काफी अच्छे हैं. उनके पास टेक्टिकल माइंडसेट है. उन्हें पता है कि खेल को कैसे काबू किया जाता है. स्पिनर्स के सामने कैसे फील्डिंग लगाई जाती है. स्पिनर्स का उपयोग कैसे करना है. वह कभी हार नहीं मानता. वह छठे-सातवें नंबर पर बैटिंग करता है. सबको पता है कि वह खेल खत्म कर सकता है. एमएस अगर क्रीज पर है तो एक ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए तो वह बना सकता है. लेकिन मेरे पास भी ऐसे बॉलर थे जो चेन्नई के किसी भी बल्लेबाज को चुनौती दे सकते हैं. उसे हराने के लिए रणनीतिक रूप से बेहतर होना होता है. शायद हर तरह से आगे होना होता है. वह मैदान पर आक्रामक नहीं होता लेकिन उसे पता होता है कि वह हार नहीं मानेगा. चेन्नई को हराने के लिए जब तक आपने आखिरी रन नहीं बनाया है तब तक आप जीते नहीं है. क्योंकि आईपीएल में कुछ टीमें हैं जहां पर आप पास भी चले जाते हैं तो वे हार मान लेते हैं.
गंभीर ने धोनी को माना सबसे सफल कप्तान
गंभीर ने धोनी की कप्तानी को सराहा. उन्होंने बताया कि एमएस ने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. वह संभवतया भारत के सबसे सफल कप्तान होंगे. उन्हें नहीं लगता कि कोई उस लेवल पर पहुंच सकता है. लोग विदेश में जीत सकते हैं, टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं लेकिन तीन आईसीसी ट्रॉफी से बड़ा कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें
T20 Cricket में जसप्रीत बुमराह से अच्छे हैं नसीम शाह! बाबर आजम ने किया चौंकाने वाला दावा
IPL Backstage: एंड्रयू फ्लिंटॉफ को CSK में लाने के लिए ऑक्शन में धांधली! सबके निशाने पर आ गए थे श्रीनिवासन, जानें क्या था मामला
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने चौथी हार के बाद साउथ अफ्रीका से 'खास खिलाड़ी' बुलाया, जानें कौन हैं हैरी ब्रूक की जगह लेने वाला धुरंधर