GT vs KKR: 'वो दिखा नहीं सकता', नीतीश राणा ने हर्षा भोगले को किया ट्रोल, दिया ऐसा जवाब कि छूट गई हंसी, VIDEO

Nitish Rana- Bhogle: केकेआर और गुजरात का मैच बारिश के चलते धुल गया लेकिन नीतीश राणा ने हर्षा भोगले को ट्रोल कर दिया. अंगुली की चोट को लेकर अब वीडियो काफी वायरल हो रही है.

Profile

Neeraj Singh

गेंद घूमाते नीतीश राणा और हर्षा भोगले

गेंद घूमाते नीतीश राणा और हर्षा भोगले

Highlights:

Nitish Rana- Bhogle: नीतीश राणा ने हर्षा भोगले को ट्रोल कर दिया

Nitish Rana- Bhogle: राणा ने कहा कि मैं आपको अपनी चोट नहीं दिखा सकता क्योंकि वो बीच की अंगुली है

सोमवार 13 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 2024 इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में बारिश ने खलल डाला. ऐसे में अंत में मैच को रद्द कर दिया गया. हालांकि केकेआर के उप कप्तान नीतीश राणा और मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के बीच कुछ ऐसी बातचीत हुई जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

 

कमेंटेटर्स की छूट हंसी


ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स के साथ मैच से पहले एक इंटरव्यू में राणा ने भोगले से बात की जिसमें उन्होंने उनसे उनकी चोट के बारे में पूछा. जब हर्ष ने राणा की घायल अंगुली की स्थिति के बारे में पूछा तो राणा का मजेदार जवाब वायरल हो गया. राणा ने दावा किया कि चोट ठीक है, लेकिन वह इसे दिखा नहीं सकते क्योंकि यह उनकी बीच की अंगुली है. ऐसे में राणा तो हंसे ही, उनके साथ हर्षा भोगले भी हंसने लगे. ऐसे में अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

 

बता दें कि राणा को केकेआर के लिए फिर से मैच खेलने के लिए काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ा क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन के पहले मैच के बाद वह घायल हो गए थे. राणा ने लगातार 10 मैच मिस किए थे. उनकी जगह युवा अंगकृष रघुवंशी को टीम में लिया गया था. बाएं हाथ का बल्लेबाज हालांकि चोट से उबर गया और शनिवार (11 मई) को कोलकाता में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम में एंट्री की. राणा ने 23 गेंदों में 33 रन बनाए जिससे केकेआर ने बारिश से प्रभावित मुकाबला 18 रन से जीत लिया. बाद में, उन्होंने मैदान नहीं संभाला क्योंकि उनका इस्तेमाल इम्पैक्ट सब के रूप में किया गया था.

 

वहीं केकेआर-गुजरात मैच की बात करें तो ये मैच बारिश के चलते रद्द हो गया जिसके बाद दोनों टीमों को एक- एक पाइंट्स मिले. इसका मतलब है कि प्लेऑफ के लिए योग्यता पक्की करने के बाद, केकेआर ने अब टॉप दो स्थान भी पक्का कर लिया है, जिसका मतलब है कि वे 22 मई को अहमदाबाद में पहले क्वालीफायर में खेलेंगे. केकेआर के पास अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के दो मौके होंगे. बता दें कि राणा ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में 2023 सीजन में केकेआर की कप्तानी की थी, लेकिन अंगुली की चोट के कारण उन्हें 2024 आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिले.
 

ये भी पढे़ं:

Team India New Head Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए BCCI ने दिया आवेदन, जय शाह ने रखी ये 4 बड़ी शर्तें

T20 World cup 2024: टीम इंडिया पर मुसीबतों का पहाड़, IPL के सूरमाओं पर भरोसा पड़ेगा भारी? इन खिलाड़ियों की फॉर्म नदारद

GT vs KKR: बारिश के चलते मैच रद्द, गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ्स से बाहर तो टॉप 2 में KKR ने पक्की की जगह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share