MI vs KKR : IPL ट्रॉफी जीत का सपना टूटने के बाद बिखरे मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या, केकेआर से हार के बाद कहा - मैं गलत नहीं हूं तो...

IPL 2024, MI vs KKR, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने हार के बाद बिखरे नजर आए हार्दिक पंड्या और कही दिल की बात.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पंड्या

केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पंड्या

Highlights:

MI vs KKR : केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से दी मात

MI vs KKR : मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से लगभग हुई बाहर

MI vs KKR : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी थामने वाले हार्दिक पंड्या के लिए ये सीजन काफी बुरा गया. केकेआर के सामने मुंबई इंडियंस की टीम को जब 11वें मैच में आठवीं हार मिली तो उसके लिए आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो गए. इस तरह आईपीएल 2024 सीजन की ट्रॉफी जीतने का सपना लेकर मुंबई की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंडया काफी बिखरे नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला.

 

 

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?


केकेआर के सामने 170 रन के चेज में जब सूर्यकुमार यादव (56 रन) के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका तो मुंबई की टीम 145 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह 24 रन की हार के बाद हार्दिक पंड्या ने मुंबई के बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा,

 

इस मैच में हम विकेट पर साझेदारी नहीं बना सके और लगातार विकेट खोते चले गए. जिससे हमें हार का सामना करना पड़ा. बहुत सारे सवाल हैं, जिनका समय आने पर ही जवाब मिल सकेगा. बाकी ज्यादा कुछ कहने को बचा नहीं है. गेंदबाजों ने इस पिच पर बेहतरीन काम किया और अगर मैं गलत नहीं हूं तो बाद में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा हो गया था. दूसरी पारी में ओस भी आई लेकिन कुछ नहीं हुआ.

 

हार्दिक पंड्या ने आगे कहा,

 

अब इस गेम के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि आगे हम क्या अच्छा कर सकते हैं. आपको बस लड़ते रहना है और यही मैं खुद से कहता रहता हूं. आपको चुनौतियों का सामना करते रहना चाहिए.

 

इस तरह मुंबई को मिली हार 


वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के लिए नुवान तुषारा और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लेकर केकेआर की पारी को 169 रन रोक दिया था. लेकिन इसके बाद केकेआर के लिए वानखेड़े मैदान पर मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 3.5 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर चार विकेट झटके. जिससे मुंबई की टीम 18.5 ओवरों में ही 145 पर ढेर हो गई और उसे 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs KKR : अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी और स्टार्क के कहर से KKR ने मुंबई को उसके घर में किया ढेर, हार्दिक पंड्या की टीम IPL से हुई बाहर

T20 World Cup 2024 West Indies Squad : रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन 15 धुरंधर खिलाड़ियों को मिली जगह

MI vs KKR : रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की Playing XI से हुए बाहर, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उनके साथ पहली बार हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें