IPL 2024, GT vs MI : हार्दिक पंड्या पर भारी पड़े शुभमन गिल, 6 गेंद 19 रनों के रोमांच में गुजरात ने 6 रन से मुंबई को दी मात

IPL 2024, GT vs MI : आईपीएल 2024 सीजन के पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को शुभमन गिल की गुजरात ने छह रन से हराया.

Profile

Shubham Pandey

 GT vs MI मैच के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों संग शुभमन गिल और दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या

GT vs MI मैच के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों संग शुभमन गिल और दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या

Highlights:

IPL 2024, GT vs MI : गुजरात का जीत से आगाजIPL 2024, GT vs MI : मुंबई इंडियंस को 6 रन से मिली हार

IPL 2024, GT vs MI : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी का भार उठाने वाले नए कप्तान हार्दिक पंड्या 6 गेंद और 19 रन के रोमांच में अपनी पुरानी टीम गुजरात के सामने जीत नहीं दिला सके. हार्दिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर छक्का-चौका लगाकार जीत की उम्मीद तो जगाई लेकिन बाद में उनके आउट होने से मुंबई की टीम 169 रनों के लक्ष्य के आगे 162 रन ही बना सकी और उसे पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए रोहित शर्मा (43) व बेबी डिविलियर्स (46) ने दमदार पारी खेली लेकिन टीम की जीत के काम नहीं आई. वहीं दूसरी तरफ हार्दिक के बिना युवा शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में खुद को उनसे आगे रखते हुए गुजरात को जीत दिला डाली. गुजरात के लिए अंतिम ओवर में उमेश ने 12 रन देकर दो विकेट लेते हुए मैच की बाजी पलट दी.

 

गुजरात की खराब रही शुरुआत 


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात की शुरुआत ठीक नहीं रही और 64 रन के स्कोर तक उसके दोनों बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें शुभमन गिल (19) और रिद्धिमान साहा (31) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 45 रन की पारी खेली. जबकि साई सुदर्शन के अलावा फिर अज़मतुल्लाह उमरज़ई (17) और डेविड मिलर (12) कुछ कमाल नहीं दिखा सके.

 

बुमराह और कोएट्जी ने बरपाया कहर 


133 पर चार विकेट खोने के बाद गुजरात के लिए अंत में राहुल तेवतिया ने 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 22 रन बनाए. जबकि 5 गेंद में विजय शंकर 6 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह गुजरात के बल्लेबाज मुंबई की कसी गेंदबाजी के आगे खुलकर नहीं खेल सके और जसप्रीत बुमराह व गेराल्ड कोएट्जी ने कहर बरपा डाला. बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट तो कोएट्जी ने दो विकेट झटके. जिससे गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन ही बना सकी.  

 

 

इशान किशन शून्य पर गए पवेलियन

 

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने रोहित शर्मा के साथ आए इशान किशन खाता भी नहीं खोल सके और चौथी गेंद में अज़मतुल्लाह उमरज़ई का शिकार बन गए. इसके बाद मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले नमन धीर ने नंबर तीन पर आते हुए 10 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के से 20 रन बनाकर सभी फैंस का दिल जीता. लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. 

 

रोहित और ब्रेविस ने संभाला 


30 रन पर दो विकेट खोने के बाद रोहित शर्मा और बेबी डिविलियर्स के नाम से जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से धमाका कर डाला. इन दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई और रोहित शर्मा 29 गेंदों में सात चौके व एक छक्के से 43 रन बनाकर चलते बने. रोहित के जाने के बाद मुंबई के लगातार विकेट गिरे और डेवाल्ड ब्रेविस भी 38 गेंदों में दो चौके व तीन छक्के से 46 रन ही बना सके. जबकि तिलक वर्मा (25) और टिम डेविड (11) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके.

 

 

6 गेंद और 19 रन के रोमांच में हारी मुंबई 


अंत में जब मुंबई को जब 12 गेंद में 27 रन चाहिए थे. तभी स्पेंसर जॉनसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तिलक वर्मा और गेराल्ड कोएट्जी को पवेलियन भेजा जबकि सिर्फ आठ रन दिए. इसके बाद 6 गेंद और 19 रन के रोमांच में उमेश यादव अंतिम ओवर लेकर आए तो उनकी पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाया. जबकि दूसरी गेंद पर हार्दिक ने चौका जड़ा. जबकि तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या (4 गेंद 11 रन एक छक्का और एक चौका) कैच आउट हो गए और पवेलियन चले गए. अब मुंबई को तीन गेंद में 9 रन की दरकार थी. तभी पीयूष चावला भी आउट हुए और इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने एक रन तो एक रन अंतिम गेंद पर शम्स मुलानी बना सके. जिससे मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी और उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट अज़मतुल्लाह उमरज़ई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने चटकाए. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

GT vs MI, Who is Naman Dhir : कौन है नमन धीर सिंह? जिसका मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ कराया डेब्यू, क्यों कहा जाता है डेथ ओवर्स का शहंशाह

RR vs LSG : पहले ही मैच में हार के बाद केएल राहुल का छलका दर्द, कहा- लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था, इस बात ने दर्द पहुंचाया

शाहीन अफरीदी से छीनी जाएगी कप्तानी! 4 महीने में ही गड़बड़ाया करियर, यह दिग्गज बना सबसे बड़ा दावेदार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share