ICC Elite Panel Umpires: भारत के नितिन मेनन लगातार 5वीं बार शामिल, बांग्लादेश को पहली बार मौका, देखिए पूरी लिस्ट

आईसीसी मैच रेफरी एलिट पैनल से इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड बाहर हो गए. उन्होंने 123 टेस्ट, 361 वनडे और 135 टी20 में रेफरी की जिम्मेदारी संभाली थी.

Profile

Shakti Shekhawat

नितिन मेनन एशेज सीरीज में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.

नितिन मेनन एशेज सीरीज में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.

Highlights:

आईसीसी एलिट अंपायर्स लिस्ट में बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद को पहली बार जगह मिली है.आईसीसी एलिट पैनल अंपायर्स में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश चारों देशों से अंपायर हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एलिट पैनल अंपायर्स और मैच रेफरी की लिस्ट जारी कर दी. भारत के नितिन मेनन लगातार पांचवीं साल एलिट अंपायर्स का हिस्सा हैं. वे 2020 में इस लिस्ट का हिस्सा बने थे. तब से मेनन लगातार इस लिस्ट में शामिल हैं. इंदौर ने आने वाला अंपायर तीसरा ही भारतीय है जिसे आईसीसी एलिट पैनल में जगह मिली है. उनसे पहले एस रवि और एस वेंकटराघवन इस लिस्ट में रह चुके हैं. मेनन अभी तक 23 टेस्ट, 58 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वेंकटराघवन ने 125 मैचों में अंपायरिंग की थी.

 

आईसीसी एलिट अंपायर्स लिस्ट में बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद को पहली बार जगह मिली है. वे बांग्लादेश की ओर से इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले अंपायर हैं. एलिट पैनल में कुल 12 अंपायर हैं. शाहिद ने साउथ अफ्रीका के मरे इरेस्मस की जगह ली है जो अब रिटायर हो चुके हैं. बांग्लादेशी अंपायर 2006 से इंटरनेशनल पैनल में है और 2010 में बांग्लादेश और श्रीलंका क बीच मीरपुर वनडे में उन्होंने पहली बार अंपायरिंग की थी. वह अभी तक 10 टेस्ट, 63 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. उन्होंने 13 वीमेंस वनडे और 13 टी20 में भी अंपायर का जिम्मा संभाला है.

 

शरफुद्दौला क्या बोले

 

अब आईसीसी एलिट पैनल अंपायर्स में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश चारों देशों से अंपायर हैं. शरफुद्दौला ने आईसीसी एलिट पैनल में शामिल होने पर कहा,

 

आईसीसी एलिट पैनल में शामिल होना बड़े सम्मान की बात है. मेरे देश की ओर से पहला शख्स होना इसे एक्स्ट्रा स्पेशल बनाता है और मुझ पर जो भरोसा दिखाया गया है उस पर खरा उतरूंगा. मैं आगे के चुनौतीभरे असासइनमेंट के लिए तैयार हूं.

 

क्रिस ब्रॉड रेफरी लिस्ट से बाहर

 

वहीं आईसीसी मैच रेफरी एलिट पैनल से इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड बाहर हो गए. वे 2003 से इस पैनल का हिस्सा थे. उन्होंने 123 टेस्ट, 361 वनडे और 135 टी20 में रेफरी की जिम्मेदारी संभाली.

 

आईसीसी एलिट पैनल अंपायर्स

 

कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), क्रिस गैफनी (न्यूजीलैंड), माइकल गॉफ (इंग्लैंड), एड्रियन हॉल्डस्टॉक (साउथ अफ्रीका), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ज कैटलब्रॉ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), एहसान रजा (पाकिस्तान), पॉल रैफल (ऑस्ट्रेलिया), शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्ट इंडीज).

 

आईसीसी एलिट पैनल मैच रेफरी

 

डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया), जैफ क्रॉ (न्यूजीलैंड), रंजन मदुगले (श्रीलंका), एंड्रयू पायक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्ट इंडीज), जवागल श्रीनाथ (भारत).

 

ये भी पढ़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुआ IPL 2024 ऑक्शन का सबसे छोटा खिलाड़ी, अफगानिस्तान दिग्गज की लीग जगह
मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या के लिए खतरे की घंटी! सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, BCCI नहीं करेगा जल्दबाजी
राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, लखनऊ के साथ ट्रेनिंग कर रहा बजरंगबली का भक्त शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share