दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने फ्रेंचाइजी के ट्रेनिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ट्रि्स्टन स्टब्स ने इस दौरान टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि कुलदीप यादव ने उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करने से मना कर दिया था. और ऐसा एक बार नहीं हुआ है बल्कि कई बार हुआ है. ग्रेड क्रिकेटर पर बात करते हुए स्टब्स से जब पूछा गया कि क्या वो नेट्स में कुलदीप यादव का सामना कर रहे थे. इसपर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा कि वो मुझे गेंदबाजी नहीं करते हैं. मैंने कई बार ये कोशिश की कि वो मुझे गेंद करवाएं और मैं उनका सामना करूं लेकिन उन्होंने मुझे कभी गेंदबाजी नहीं करवाई.
ADVERTISEMENT
स्टब्स का आरोप
मुझे लगता है कि वो इसे मिस्ट्री ही रखना चाहते हैं. इसलिए मैं ज्यादा कुछ बोल नहीं सकता. मैं उनका सामना करने की कोशिश की है लेकिन उन्होंने कभी गेंदबाजी नहीं करवाई. स्टब्स से जब ये पूछा गया कि क्या ये टी20 वर्ल्ड कप को लेकर था तो इसपर उन्होंने कहा कि हम हो सकता है हम दोनों एक ही पेज पर हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा कि ये कुलदीप यादव की रणनीति हो सकती है जिससे स्टब्स को ये पता न चल पाए कि कुलदीप किस तरह की गेंद फेंकते हैं. कुलदीप इसलिए भी ऐसा कर सकते हैं जिससे उनके अलग अलग वेरिएशन के खुलासे न हो जाए. हालांकि ऐसा कभी नहीं सुना गया है. गेंदबाज अक्सर अपने सबसे बड़े हथियार को सीक्रेट रखते हैं.
पोंटिंग कर चुके हैं तारीफ
बता दें कि कुछ फैंस कुलदीप का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कुछ नहीं कर रहे हैं. कई ये भी कह रहे हैं कि कुलदीप जो भी कर रहे हैं वो अच्छा है. ऐसे में दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टक्कर हो सकती है. कुलदीप यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं. गेंदबाज की तारीफ टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी कर चुके हैं. पोंटिंग ने उन्हें सबसे बेहतरीन लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर भी बताया था. पोंटिंग ने कहा था कि मैंने इस तरह के लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर को नहीं देखा है.
ये भी पढ़ें: