कोलकाता नाइट राइडर्स ने हर्षित राणा के दम पर आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच जीत लिया है. केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हराया. केकेआर की जीत के हीरो हर्षित राणा रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में मैच का पासा पलट दिया. हाईवोल्टेज जीत के बाद केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने रिएक्ट दिया, जो वायरल हो गया. केकेआर ने हैदराबाद को 209 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी.
ADVERTISEMENT
केकेआर के आंद्रे रसेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 25 गेंदों में नॉटआउट 64 रन ठोके. वहीं दो विकेट भी लिए, मगर केकेआर की जीत में हर्षित राणा भी छाए. उन्होंने आखिरी ओवर में केकेआर की जीत की कहानी लिखी. जिसके बाद केकेआर के मेंटॉर और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बताया कि कैसे विश्वास और दृढ़ निश्चय ने केकेआर को मैच अपने नाम करने में मदद की. गंभीर ने लिखा-
आखिरी तक विश्वास और दृढ़ निश्चय. #AmiKKR
स्टार्क के ओवर ने हैदराबाद का काम किया आसान
दरअसल हैदराबाद को एक समय को आखिरी ओवर में 39 रन की जरूरत थी, मगर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर में 26 रन लुटाकर हैदराबाद का काम आसान कर दिया. स्टार्क के ओवर में चार छक्के लगे. जिसके बाद हैदराबाद को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी.
हर्षित राणा ने पलटा पासा
हर्षित राणा के आखिरी ओवर की शुरुआत भी हेनरिक क्लासन ने छक्के के साथ की. जिससे हैदराबाद की जीत नजर आने लगी थी, मगर इसके बाद राणा ने मैच का पलटा. ओवर की तीसरी और 5वीं गेंद पर उन्होंने शहबाज अहमद और क्लासन को आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर उन्होंने हैदराबाद को पांच भी बनाने का कोई मौका नहीं दिया और केकेआर को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें :-