IPL 2024: 'एक सेट बेट्समैन को बेवकूफ बनाकर घर वापस भेजना', अक्षर पटेल की जादुई गेंद को देख खुशी के मारे उछल पड़ा दिग्‍गज खिलाड़ी, Video

IPL 2024: दिल्‍ली के खिलाफ 33 गेंदों पर 68 रन ठोकने वाले फिल सॉल्‍ट का शिकार अक्षर पटेल ने किया. उन्‍होंने केकेआर के सलामी बल्‍लेबाज को चकमा देकर आउट किया. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए

अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए

Story Highlights:

IPL 2024: अक्षर पटेल ने कोलकाता के खिलाफ दो विकेट लिए

IPL 2024: फिल सॉल्‍ट को चकमा देकर किया बोल्‍ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्‍लेबाज फिल सॉल्‍ट ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में 33 गेंदों पर 68 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी पारी के दम पर कोलकाता ने दिल्‍ली पर सात विकेट से जीत दर्ज की. जितनी चर्चा सॉल्‍ट की पारी की हो रही है. उतनी ही चर्चा अक्षर पटेल की उस जादुई गेंद की भी हो रही है, जिस पर सॉल्‍ट बोल्‍ड हो गए. उनकी उस जादुई गेंद की तुलना दिग्‍गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी से होने लगी है.

 

अक्षर ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर फ्लैट आर्म बॉल पर सॉल्‍ट का शिकार किया. अच्‍छी लेंथ से तेजी से गेंद घुमने से सॉल्‍ट चकमा खा गए और बोल्‍ड हो गए. अक्षर की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्‍हें बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्‍गज स्पिनर्स की याद आ गई. उन्‍होंने अक्षर की गेंद की तारीफ करते हुए कहा-

 

 

और ये गोली की रफ्तार से आई. ऐसे कभी - कभी बिशन सिंह बेदी छोड़ते थे और स्विंग हुई. अक्षर आप लाजवाब हैं. इसीलिए अक्षर को हर बार भारतीय टीम में चुना जाता है. ना सिर्फ बॉलिंग से, बल्कि एक सेट बल्‍लेबाज को बेवकूफ बनाकर घर वापस भेजना, वाह अक्षर.

 

 


केकेआर के दोनों ओपनर्स का किया शिकार 

नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि उन्‍होंने लंबे समय बाद ऐसी गेंदबाजी देखी. अक्षर पटेल ने केकेआर के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की. उन्‍होंने 4 ओवर में 6.25 की इकॉनमी से 25 रन देकर दो विकेट लिए. सॉल्‍ट के अलावा अक्षर ने सुनील नरेन को आउट किया. 154 रन के टारगेट के जवाब में उतरी केकेआर को उन्‍होंने 96 रन पर दो झटके दे दिए थे. हालांकि इसके बाद कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने नॉटआउट 33 और वेंकटेश अय्यर ने नॉटआउट 26 रन बनाकर केकेआर को सात विकेट से  जीत दिला दी.  

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: एमएस धोनी की पत्‍नी की करोड़ों में है कमाई, जानिए साक्षी धोनी का पूरा बिजनेस

T20 World Cup 2024: संजू सैमसन- शुभमन गिल भारत की वर्ल्‍ड कप टीम से बाहर? ध्रुव जुरेल और जितेश की लग सकती है लॉटरी

IPL 2024: श्रेयस अय्यर 15 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज को टीम मीटिंग में क्‍यों नहीं बुलाना चाहते? कोलकाता की जीत के बाद किया खुलासा, कहा- वो अभी भी…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share